ICC World Test Championship Final 2023 का आगाज हो चुका है। पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया को 76 के स्कोर पर तीन विकेट गंवाने पड़े हैं। मोहम्मद सिराज ने जहां उस्मान ख्वाजा को जीरो पर आउट कर दिया वहीं शार्दुल ठाकुर ने वॉर्नर को आउट किया। इसके बाद शमी ने लाबुशेन को पवेलियन भेजा। दरअसल सिराज की गेंद पर श्रीकर भरत ने ख्वाजा का कैच पकड़ा और उस्मान ख्वाजा जीरो पर आउट हुए । कुछ इसी तरह शार्दुल ठाकुर ने वॉर्नर को शिकार बनाया। लंच के बाद आते ही शमी ने लाबुशेन को आउट कर दिया।
इससे पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी करने का फैसला किया है। यह मुकाबला ओवल में खेला जा रहा है।
टीम इंडिया की प्लेइंग 11 की बात की जाए तो-
बल्लेबाजों में रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, अजिंक्य रहाणे, श्रीकर भरत खेलेंगे।
वहीं ऑल राउंडर में रविंद्र जडेजा को जगह दी गई है।
गेंदबाजों में शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी को मौका दिया गया है।