बच्‍चों के साथ Cooking कर बिताएं क्‍वालिटी टाइम, नए जायके के साथ खाने में बढ़ेगी रुचि

Cooking With Children: आप जानते हैं कि खाना बनाना भी एक कला है। खेल-खेल और बातों ही बातों में आप अपने बच्‍चे की रुचि कुकिंग में बढ़ा सकतीं हैं।उन्‍हें कभी नॉन फायर कुकिंग तो कभी नई रेसिपी बनाना सिखाएं।

0
58
Cooking With Children top news
Cooking With Children

Cooking With Children: ऑफिस और आजकल की भागदौड़ी भरी जिंदगी में अक्‍सर हम अपने बच्‍चों को वक्‍त देना भूल जाते हैं। ऐसे में बेहद जरूरी हो गया थोड़ा समय अपने नौनिहालों के लिए निकालना। बच्‍चों और आपके बीच बढ़ती दूरियों का असर बेहद खराब होता है। वे अपना बचपन ठीक से जी नहीं पाते और उनकी खुशी काफूर हो जाती है।ऐसे में बेहद जरूरी है उनके साथ अधिक से अधिक बिताने और उनकी बातों को ध्‍यान से सुनने और समझने की।

ऐसे में जिंदगी के कुछ हल्‍के-फुल्‍के पल आप उनके साथ बिता सकतीं हैं।मसलन किचन में उनके साथ मिलकर कुकिंग करना और उन्‍हें कुछ नई चीज सिखाना। याद रखिये बच्‍चों के साथ हमेशा दोस्‍तों जैसा व्‍यवहार रखें, ताकि वे हमेशा किसी भी बात को कहने में हिचकिचाएं नहीं।

Cooking With Children

Cooking With Children: खेल-खेल में बढ़ाएं कुकिंग के प्रति रुचि

Cooking With Children:आप जानते हैं कि खाना बनाना भी एक कला है। खेल-खेल और बातों ही बातों में आप अपने बच्‍चे की रुचि कुकिंग में बढ़ा सकतीं हैं।उन्‍हें कभी नॉन फायर कुकिंग तो कभी नई रेसिपी बनाना सिखाएं।डिश तैयार कर उसे गार्निश करने का काम सिखाएं।इससे बच्‍चे को क्‍वालिटी टाइम भी मिलेगा।

Cooking With Children:किड्स फ्रेंडली किचन बनाएं

cooking With Children 1 min
  • जब आपके बच्‍चे अच्‍छे मूड में हों तो उनसे खाने से जुड़ी बातें करें, उनका जायका पूछें
  • कई रेसिपी उनसे पढ़वाएं
  • खाना बनाने के दौरान सावधानी बरतें, उन्‍हें भी इस बारे में प्रेरित करें
  • शुरुआती दौर में उन्‍हें फायरलैस कुकिंग करवाएं
  • अगर शुरुआती दौर में उनसे कुछ गलती भी हो जाएं तो परेशान न हों। न ही उन्‍हें डांटे। उन्‍हें प्‍यार से समझाएं
  • खाना पकाने से पहले और बाद में बच्‍चों को सफाई के प्रति प्रेरित करें
  • बच्‍चों से उनकी फेवरेट डिश बनवाएं। इस दौरान उनके साथ खड़ी रहें और उन्‍हें समझाएं

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here