Asia Cup Hockey 2022: फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को साउथ कोरिया भिड़ना होगा, आज शाम को होगा हाई वोल्टेज मुकाबला

Asia Cup Hockey 2022 के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को साउथ कोरिया से भिड़ना है। भारत ने लीग राउंड शानदार प्रदर्शन करते सुपर 4 में जगह बनाई।

0
240

Asia Cup Hockey 2022 के फाइनल में पहुंचने के लिए भारत को साउथ कोरिया से भिड़ना है। भारत ने लीग राउंड शानदार प्रदर्शन करते सुपर 4 में जगह बनाई। सुपर चार में भारत ने दो मुकाबले खेले। जिसमें से एक मैच में जापान के खिलाफ टीम को 2-1 से जीत मिली, लेकिन मलेशिया के खिलाफ मुकाबला 3-3 से ड्रॉ पर समाप्त हुआ।

Asia Cup Hockey 2022 का फाइनल मुकाबला आज

भारत और साउथ कोरिया का मैच आज 31 मई को खेला जाना है। ये मैच भारतीय टीम के लिए महत्वपूर्ण होने वाला है। अगर यह मुकाबला भारतीय टीम जीत जाती है तो फाइनल में प्रवेश कर जाएगी, जबकि हारने पर तीसरे स्थान के लिए लड़ना होगा। जापान की टीम फाइनल की रेस से बाहर हो गई है। अब तीन ही टीम भारत, मलेशिया और साउथ कोरिया के पास फाइनल में पहुंचने का मौका है।

Asia Cup Hockey 2022

सरदार सिंह की कोचिंग वाली टीम को मंगलवार को कोरिया के साथ तीसरे सुपर 4 मुकाबले में दमदार खेल दिखाना होगा और मैच जीतना होगा। इसी जीत के बदौलत इस एशिया कप में भारत फाइनल में पहुंच जाएगी। अगर भारत कोरिया से हार जाता है, तो उसका भाग्य मलेशिया के हाथों में होगा, जिसका जापान के खिलाफ परिणाम उसके भाग्य का फैसला करेगा। इसलिए भारतीय टीम को टेबल टॉपर कोरिया के साथ इस मैच को करो या मरो को समझना होगा।

कोरिया के खिलाफ मंगलवार को भारतीय खिलाड़ियों को मलेशिया के खिलाफ की गई गलतियों को करने से बचना होगा। उन्हें आक्रामक हॉकी खेलनी होगी, पूरे मैच के दौरान आकार बनाए रखना होगा और शुरुआती गोल खाने से बचना चाहिए। सुपर 4 में कोरियाई खिलाड़ी काफी धीमे रहे हैं और उन्होंने दो मैचों में केवल तीन गोल किए हैं। इसके विपरीत भारत ने दो मैचों में पांच गोल किए हैं। 

संबंधित खबरें:

Asia Cup Hockey 2022: अंतिम समय में भारतीय टीम से हुई चूक, पाकिस्तान ने 1-1 से किया मैच ड्रॉ

Asia Cup Hockey 2022: भारत ने सुपर 4 में जापान को 2-1 से रौंदा, पिछली हार का लिया बदला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here