Ireland के एमी हंटर ने तोड़ा मिताली राज का रिकॉर्ड, 22 साल बाद टूटा यह रिकॉर्ड

0
318
ireland womens team
ireland womens team

आयरलैंड की एक खिलाड़ी ने मिताली राज का रिकॉर्ड तोड़कर इतिहास रच दिया है। आयरलैंड की 16 साल के बैटर एमी हंटर ने जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के चौथे मैच में अपना डेब्यू किया और अपने पहले मैच में ही शतक जड़ दिया। इसी शतक के साथ उसने टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज मिताली राज का 22 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। एमी सबसे कम उम्र की महिला क्रिकेटर बन गई।

मिताली ने 1999 में डेब्यू करते हुए 114 रन की पारी खेली। मिताली ने यह पारी आयरलैंड के खिलाफ खेली थी। उस समय मिताली का सिर्फ 16 साल 105 दिन की थी। वो उस समय सबसे कम उम्र में अंतराष्ट्रीय शतक जड़ने वाली महिला खिलाड़ी बनी थी।

22 साल तक मिताली का ये रिकॉर्ड कोई नहीं तोड़ पाया था। लेकिन सोमवार को एमी ने इस रिकॉर्ड को ध्वस्त कर दिया है। एमी की उम्र सिर्फ 16 साल है। एमी ने ये कारनामा अपने जन्मदिन के दिन ही किया है। मिताली के नाम वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड है। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 10,000 रन बनाने वाली दुनिया की दूसरी और भारत की पहली महिला क्रिकेटर हैं।

https://youtu.be/LUCQzzCsQE8

यह भी पढ़ें: 

Dhoni की धुआंधार पारी के बाद ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब, Chennai Super Kings नौवीं बार फाइनल में

Pakistan के PM Imran Khan का छलका दर्द, बोले-इंग्लैंड ने जो हमारे साथ किया, वैसा भारत के साथ कोई नहीं कर सकता

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here