IPL 2021 का दूसरा चरण धीरे-धीरे समाप्ति की ओर बढ़ रहा है। आज 8 अक्टूबर को शाम में एक समय पर दो मुकाबले खेले जाएंगे। शाम का 56वां मुकाबला Royal Challengers Bangalore और Delhi Capitals के बीच खेला जाएगा। अंक तालिका में दिल्ली कैपिटल्स 20 अंकों के साथ टॉप पर है। वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 16 अंकों के साथ तीसरे स्थान पर मौजूद है। दोनों टीम पहले ही प्लेऑफ के क्वालीफाई कर चुकी है।
दिल्ली कैपिटल्स के पास वर्ल्ड के कुछ बेस्ट गेंदबाज हैं और उनका इस सीजन टीम की सफलता में बड़ा योगदान रहा है। बल्लेबाजी में भी टीम ने खराब नहीं किया है, यही कारण है कि वे तालिका में टॉप पर हैं। आरसीबी के लिए मध्यक्रम मुद्दा था लेकिन वहां ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी बल्लेबाजी से हैरान करने वाला प्रदर्शन किया है। ऐसे में उनकी समस्या का हल भी हुआ है लेकिन एबी डीविलियर्स की बल्लेबाजी अब भी समस्या बनी हुई है। वह फॉर्म में नहीं दिख रहे हैं। दोनों टीमों के बीच एक कड़ा मैच होने की उम्मीद है। डबल हेडर के दोनों मैच एक ही समय पर होने की वजह से फैन्स को भी दोहरा आनन्द मिलेगा।
यह भी पढ़ें: Happy Birthday Rishabh Pant: जब पंत से बोले थे Harsha Bhogle तुम्हारे कारण होती है हमारी आलोचना, जानें क्या था मामला
दोनों टीम की संभावित प्लेइंग इलेवन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: विराट कोहली, देवदत्त पडीक्कल, केएस भरत, डिविलियर्स, ग्लेन मैक्सवेल, डैन क्रिश्चियन, शाहबाज अहमद, जॉर्ज गार्टन, हर्षल पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज ।
दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, शिखर धवन, स्टीव स्मिथ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), शिमरोन हेटमायर, अक्षर पटेल, आर अश्विन, एनरिक नोर्खिया, कगिसो रबादा और आवेश खान।
दोनों टीमों की पूरी टीम लिस्ट
आरसीबी
विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडीक्कल, हर्षल पटेल, अक्षदीप, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, शाहबाज अहमद, पवन देशपांडे, ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार, मोहम्मद अजहरुद्दीन, काइल जैमिसन, डैन क्रिश्चियन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत, टिम डेविड, दुष्मंथा चमीरा, वनिन्दु हसरंगा, जॉर्ज गार्टन।
दिल्ली कैपिटल्स
श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, आवेश खान, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, पृथ्वी शॉ, रविचंद्रन अश्विन, ऋषभ पंत (कप्तान), शिखर धवन, ललित यादव, मार्कस स्टोइनिस, शिमरोन हेटमायर, एनरिक नॉर्टजे, स्टीव स्मिथ, उमेश यादव, रिपल पटेल, लुकमान हुसैन मेरीवाला, कुलवंत खेजरोलिया, टॉम करन, सैम बिलिंग्स, प्रवीण दुबे, विष्णु विनोद।
यह भी पढ़ें:
IPL 2021 के दूसरे चरण में खिलाड़ियों के रिप्लेसमेंट के बाद देखें सभी टीमों की पूरी लिस्ट