1st International One-day: 5 जनवरी 1971 को आज के दिन पहला इंटरनेशनल वनडे खेला गया था। क्रिकेट के इतिहास काफी पुराना रहा है। क्रिकेट की शुरुआत सबसे पहले टेस्ट क्रिकेट से हुई थी। पहले टेस्ट क्रिकेट तबतक खेला जाता था जबतक उस मैच का रिजल्ट ना निकल जाए। फिर टेस्ट मैच को पांच दिनों का खेल कर दिया गया। उसके बाद 5 जनवरी 1971 को पहला वनडे मैच खेला गया था। अब वनडे क्रिकेट 51 साल का हो चुका है। अब अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तीन फार्मेट खेले जाते हैं- टेस्ट, वनडे, और टी20। वनडे क्रिकेट के इतिहास में अब तक 4338 मैच खेले गए हैं।
1st International One-day क्रिकेट का इतिहास
क्या आपको मालूम है कि वनडे क्रिकेट में पहला मैच किसके-किसके बीच में खेला गया था। चालिए आज आपकों इससे जुड़े कुछ रोचक बातें बताता हूं। क्रिकेट के जन्मदाता इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे इंटरनेशनल मुकाबला खेला गया था। यह मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंज पर खेला गया था। पहला वनडे मुकाबला 40-40 ओवर का खेला गया था। जबकि अभी वनडे क्रिकेट 50-50 ओवरों का खेला जाता है।

पहले वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड की टीम ने 40 ओवर में 190 रन बनाए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 42 गेंद रहते मुकाबले को जीत लिया। वनडे इंटरनेशनल का पहला मैन ऑफ द मैच का खिताब इंग्लैंड के जॉन एडरिच ने हासिल किया। एडरिच ने इंग्लैंड की ओर सबसे अधिक 82 रन बनाए थे।
कैसे हुई वनडे मैच की शुरुआत
बताते चलें कि एशेज सीरीज के लिए इंग्लैंड की टीम नवंबर 1970 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई थी। इस सीरीज में 7 मैच होने थे। सीरीज का पहला और दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ रहे जो ब्रिस्बेन और पर्थ में खेला गया था। 31 दिसंबर 1970 से 5 जनवरी 1971 के बीच तीसरा मैच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाना था, लेकिन बारिश के कारण मैच शुरू नहीं हुआ।
वर्तमान में टेस्ट 5 दिन का होता है, लेकिन उस दौरान 6 दिन का टेस्ट मैच हुआ करता था। जिसमें एक दिन ‘रेस्ट डे’ होता था। इस टेस्ट के आखिरी दिन जब बारिश बंद हुई तो दोनों टीमें सीमित ओवरों के क्रिकेट के लिए तैयार हो गईं और इस तरह क्रिकेट का 1st International One-day फॉर्मेट सामने आया, जिसे एक दिवसीय या वनडे मैच के लिए जाना जाता है।