टीम इंडिया जब 11 जनवरी को न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे (ODI) सीरीज के पहले मुकाबले में मैदान पर उतरेगी, तो सबकी नजरें एक बार फिर विराट कोहली पर होंगी। वजह साफ है—किंग कोहली के पास दिग्गज सचिन तेंदुलकर का एक ऐतिहासिक रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है।
भारत और न्यूजीलैंड के बीच यह पहला वनडे वडोदरा में खेला जाएगा। एकदिवसीय क्रिकेट में न्यूजीलैंड के खिलाफ सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज फिलहाल सचिन तेंदुलकर हैं। मास्टर ब्लास्टर ने 1990 से 2009 के बीच कीवी टीम के खिलाफ 42 वनडे मैचों में 1750 रन बनाए थे, जिसमें 5 शतक और 8 अर्धशतक शामिल हैं।
कोहली कितने करीब हैं रिकॉर्ड के?
विराट कोहली ने अब तक न्यूजीलैंड के खिलाफ 33 वनडे मैचों में 1657 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 6 शतक और 9 अर्धशतक निकले हैं। यानी सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ने के लिए कोहली को महज 94 रन और चाहिए।
जिस फॉर्म में विराट कोहली हाल के समय में नजर आए हैं और न्यूजीलैंड के खिलाफ उनका रिकॉर्ड जिस तरह का रहा है, उसे देखते हुए यह कयास लगाए जा रहे हैं कि यह रिकॉर्ड सीरीज के पहले ही मैच में टूट सकता है।
रिकॉर्ड्स के खिलाड़ी हैं कोहली
वनडे क्रिकेट में बड़े मौकों पर विराट कोहली का प्रदर्शन हमेशा खास रहा है। बड़े लक्ष्य, मजबूत विपक्ष और दबाव—इन तीनों परिस्थितियों में कोहली अक्सर अपने खेल से इतिहास रचते आए हैं। ऐसे में वडोदरा का मैदान एक और यादगार अध्याय का गवाह बन सकता है।
दोनों टीमों का ODI स्क्वॉड
भारतीय टीम:
शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, हर्षित राणा, प्रसिद्ध कृष्णा, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), नितीश कुमार रेड्डी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल
न्यूजीलैंड वनडे टीम:
मिचेल ब्रेसवैल (कप्तान), आदि अशोक, क्रिस्टियन क्लार्क, जोश क्लार्कसन, डेवॉन कॉनवे, जैक फॉल्क्स, मिच हे, कायले जैमिसन, निक कैली, जयडैन लेनॉक्स, डेरिल मिचेल, हेनरी निकोलस, ग्लेन फिलिप्स, माइकल रे, विल यंग
यह भी पढ़ें:









