Ramnavami 2023: मर्यादा पुरुषोत्‍तम श्रीरामचंद्र जी के जन्‍मदिवस पर बन रहा बेहद खास योग, नोट करें शुभ मुहूर्त

Ramnavami 2023: ज्योतिषियों के अनुसार विशिष्ट योग नक्षत्र की मौजूदगी में दोपहर 12 बजे श्रीराम जन्मोत्सव मनाना बेहद शुभ रहेगा। यह दिन खरीदी का महामुहूर्त होने के साथ नवीन कार्यों के शुभारंभ के लिए भी श्रेष्ठ है।

0
96
Ramnavami 2023 top hindi news
Ramnavami 2023 top hindi news

Ramnavami 2023: प्रभु श्रीरामचंद्र जी का जन्‍मोत्‍सव यानी रामनवमी इस वर्ष 30 मार्च 2023 को पड़ रही है।हिंदू पंचाग के अनुसार इस दिन सुबह से रात्रि तक अनेक खास योग बने रहेंगे।ऐसे में इस दिन पूजा-पाठ, साधना और आरधना के दिन बेहद शुभ है।
ज्योतिषियों के अनुसार विशिष्ट योग नक्षत्र की मौजूदगी में दोपहर 12 बजे श्रीराम जन्मोत्सव मनाना बेहद शुभ रहेगा। यह दिन खरीदी का महामुहूर्त होने के साथ नवीन कार्यों के शुभारंभ के लिए भी श्रेष्ठ है।

Ramnavami 2023: ये बने रहे शुभ योग

Ramnavami 2023: ज्‍योतिषियों के अनुसार चैत्र शुक्ल नवमी तिथि 30 मार्च यानी गुरुवार के दिन पुनर्वसु नक्षत्र मिथुन राशि के चंद्रमा की राशि में आ रही है।इस दिन पुनर्वसु नक्षत्र होने से यह सर्वार्थ सिद्धि योग के साथ ही अमृत सिद्धि का भी संयोग रहेगा।

Ramnavami 2023: इन पाठों का जप करने से दूर होंगी बाधाएं

रामनवमी के दिन कुछ पाठों को जपने मात्र से कई बड़ी बाधाएं दूर होंगी। ऐसे में आप भी समझिए कि कौन सा पाठ करने से कौन सी अड़चन खत्‍म होती है।

  • श्रीरामरक्षास्तोत्रम्- इसका पाठ करने मात्र से आपके चारों ओर सुरक्षित और भयमुक्‍त वातावरण बन जाता है।

अयोध्या कांड- ऐसी मान्‍यता है कि जो संतान प्राप्‍ति के लिए मेहनत कर रहे हैं।ऐसे में अगर अयोध्‍या कांड का पाठ करें तो उन्‍हें अनुकूल फल की प्राप्‍ति होती है।

सूर्य मंडलाष्टकम- इस पाठ को करने मात्र से जातक के पराक्रम में अतुलनीय वृद्धि होती है।

श्री राम कथा चरित्र- पारिवारिक विद्वेष, कलह और परेशानी खत्म होती है।
श्री राम मंगलानुशासनम : निश्चित लक्ष्य की प्राप्ति करने के लिए विशेष फलकारी है।

श्री राम स्तुति- इस पाठ को करने मात्र से पारिवारिक संकट समाप्त होते हैं और अज्ञात भय का स्‍वत ही समाप्त हो जाता है।

डिस्‍क्‍लेमर – उपरोक्‍त जानकारी हिंदू पंचाग और ज्‍योतिषाचार्यों से प्राप्‍त जानकारी पर आधारित है।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here