Moon: हमारा मन सबसे चंचल होता है।मन का कारक चंद्रमा माना जाता है।ज्योतिष शास्त्र में हर ग्रह का व्यक्ति के जीवन पर प्रभाव पड़ता है।खासतौर पर जब कोई ग्रह किसी व्यक्ति की कुंडली में कमजोर स्थिति में होता है, तो व्यक्ति के जीवन पर उसका प्रतिकूल प्रभाव देखने को मिलता है। बात अगर चंद्र ग्रह की करें तो चंद्रमा का संबंध व्यक्ति के मस्तिष्क से होता है।
ऐसे में अगर किसी जातक की कुंडली में चंद्रमा कमजोर स्थिति में होता है, तो उसे दिमाग में दबाव महसूस होता है और वह मानसिक रूप से कई बीमारियों का शिकार हो जाता है।बेवजह का तनाव और दबाव जातक पर हावी रहता है।अज्ञात भय के साथ ही कई मानसिक दिक्कतों का सामना उसे करना पड़ता है।

Moon: जानिए कमजोर चंद्रमा के लक्षण
Moon: किसी जातक की कुंडली में कमजोर चंद्रमा पहले व्यक्ति के स्वभाव को कमजोर करता है। अगर चंद्रमा कमजोर होता है, तो व्यक्ति छोटी-छोटी बातों पर परेशान होने लगता है।ऐसे जातक बहुत ही भावुक किस्म के होते हैं।इसके साथ ही बात-बात पर बेवजह परेशान होने के अलावा गलत फैसले लेना कमजोर चंद्रमा की निशानी होता है। इस स्थिति में जातक सर्दी खांसी जुकाम से पीड़ित रहता है।ब्लड प्रेशर की तकलीफ शुरू हो जाती है।इसके साथ ही जातक की हड्डियां भी कमजोर होने लगती हैं।
Moon: कैसे मजबूत करें कुंडली में चंद्रमा की स्थिति?
- महिलाओं का सम्मान करें, उनकी मदद करें
- नियमित रूप से बरगद के पेड़ की जड़ में पानी डालें और पूजा करें
- आप ज्योतिष की सलाहनुसार मोती धारण कर सकते हैं
- चंद्रमा को मजबूत करने के लिए हाथ में चांदी का कड़ा, अंगूठी, चांदी की चेन या चांदी की पायल भी धारण कर सकते हैं
- चंद्रमा मजबूत करने के लिए देर रात तक जागने से बचें
- प्रत्येक पूर्णिमा के दिन हो सके तो व्रत करें, अगर व्रत संभव नहीं तो शिव जी को खीर या रबड़ी का भोग लगाएं
- घर की नींव बनवाते समय उसमें थोड़ा-सा चांदी का टुकड़ा दबाने से चंद्रमा मजबूत होता है
- मातृ पक्ष यानी मां, मामा द्वारा चांदी के बर्तन गिफ्ट में मिलने से चंद्रमा मजबूत होता है
- सोमवार के दिन सफेद चीजों जैसे पानी, दूध और चावल जैसी चीजों का दान मंदिर में करें
- सोमवार के दिन बच्चियों को खीर खिलाएं, कम से कम 9 बच्चियों को खीर खिलाने से चंद्र की स्थिति मजबूत होती है
- चांदी का एक चौकोर टुकड़ा सदैव अपने पर्स में रखें
संबंधित खबरें
- Vivah: विवाह करने में हो रहा है विलंब, जानिए क्यों बनता है देरी का योग और कैसे इससे पाएं मुक्ति ?
- Sabrimala में भगवान अयप्पा के दर्शन करने पहुंच रही श्रद्धालुओं की भारी भीड़, 41 दिनों तक चलेगा ‘मंडल पूजा उत्सव’