दुनियाभर में Christmas की धूम, दिल्‍ली-एनसीआर के चर्च में आयोजित प्रार्थना सभाओं में उमड़ी भीड़

Christmas: लोगों को प्रभु यीशु को यादकर शांति स्‍थापना के लिए प्रार्थना की।दिल्‍ली के कनॉट प्‍लेस स्थित सेंट कैथेड्रल चर्च में बड़ी संख्‍या में लोगों ने जीसस को याद किया।वहीं रोहिणी, द्वारका, तुगलकाबाद आदि जगहों पर भी क्रिसमस की धूम रही।

0
93
Christmas: top news today
Christmas

Christmas: दुनियाभर में आज यानी रविवार को क्रिससम की धूम है। दिल्‍ली-एनसीआर के गिरजाघरों में सुबह से लोगों का पहुंचना शुरू हो गया था।कई जगहों पर प्रार्थना सभाएं भी आयोजित की गईं।इस मौके पर लोगों को प्रभु यीशु को यादकर शांति स्‍थापना के लिए प्रार्थना की।दिल्‍ली के कनॉट प्‍लेस स्थित सेंट कैथेड्रल चर्च में बड़ी संख्‍या में लोगों ने जीसस को याद किया।वहीं रोहिणी, द्वारका, तुगलकाबाद आदि जगहों पर भी क्रिसमस की धूम रही।

Christmas

Christmas: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने की प्रार्थना

क्रिसमस के मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने कैथेड्रल ऑफ द मोस्‍ट होली रोसरी चर्च में पहुंची और प्रार्थना की।

संबंधित खबरें