Chhath Puja 2023: तस्वीरों में देखिए कैसे उगते सूर्य को अर्घ्य देकर संपन्न हुआ छठ महापर्व, घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

0
25

Chhath Puja 2023: उगते हुए सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही छठ महापर्व का आज सोमवार (20 नवंबर) को समापन हो गया। देशभर के घाटों से छठ पूजा की मनमोहक तस्वीरें सामने आईं हैं, जिनमें श्रद्धालु उत्साहित नजर आ रहे हैं।

भगवान सूर्य को नमन करने वाले छठ महापर्व को धूमधाम से देशभर में मनाया गया।

चार दिनों तक चलने वाले इस पर्व में अनेक मान्यताएं जुड़ी होती हैं जिसका निर्वहन करते हुए श्रद्धालुओं ने आज भगवान सूर्य को अर्घ्य देकर इस पर्व का समापन किया।

छठ पूजा के अवसर पर दिल्ली के ITO घाट पर श्रद्धालुओं ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया।

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में छठ पूजा के अवसर पर छठ व्रतियों ने उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। तस्वीर राप्ती नदी के राजघाट से है।

उत्तर प्रदेश के लखनऊ में भी छठ पूजा के अवसर पर छठ व्रतियों ने उगते सूर्य को ‘अर्घ्य’ दिया। तस्वीर लक्ष्मण मेला घाट से है।

ओडिशा के भुवनेश्वर से उगते सूर्य को ‘अर्घ्य’ देते श्रद्धालु। तस्वीर कुआखाई घाट से है।

वाराणसी के अस्सी घाट, तुलसी घाट, नमो घाट, दशास्वमेध घाट सहित प्रमुख घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई।

छठपर्व के आखिरी दिन श्रद्धालु अपने परिवार के साथ पूजन सामग्री लेकर घाटों पर पहुंचे। इस बीच गाजे बाजे के साथ नाचते गाते श्रद्धालु काफी उत्साहित नजर आए।

महिलाओं ने बताया कि पवित्रता के साथ-साथ परिवार मंगल कामना के लिए यह पर्व को पूरे उत्साह के साथ हम सभी मनाते हैं।

आज उदय होते भगवान सूर्य को अर्घ्य देने के साथ ही इस पर्व का समापन हो रहा है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here