बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में महागठबंधन के दो प्रमुख दलों, राजद और कांग्रेस के नेताओं के बीच एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में राजद के नेता तेजस्वी यादव, कांग्रेस के लोकसभा नेता राहुल गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे समेत अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए। यह बैठक मंगलवार (15 अप्रैल) को खरगे के दिल्ली स्थित आवास पर हुई, जिससे राजनीतिक हलकों में काफी चर्चा हो रही है।
बैठक में कांग्रेस के केसी वेणुगोपाल, बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लवरु, राजद के सांसद मनोज झा और संजय यादव भी मौजूद थे। बैठक के दौरान बिहार विधानसभा चुनाव के लिए सीटों के बंटवारे और अन्य अहम मुद्दों पर विचार-विमर्श हुआ।
बैठक के बाद तेजस्वी यादव ने कहा, “हमने बैठक में सकारात्मक चर्चा की है और अब हम 17 तारीख को पटना में अपने गठबंधन सहयोगियों से मिलेंगे। हम पूरी तरह तैयार हैं और बिहार को मजबूत बनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।” उन्होंने आगे कहा, “बीते 20 वर्षों से राज्य में सरकार और 11 वर्षों से केंद्र में एनडीए सरकार है। इस दौरान बिहार सबसे गरीब राज्य बन गया है, प्रति व्यक्ति आय में सबसे निचला स्थान है और पलायन की समस्या भी बढ़ी है। हम इन मुद्दों पर चुनाव लड़ना चाहते हैं।”
महागठबंधन के मुख्यमंत्री के चेहरे को लेकर पूछे गए सवाल पर तेजस्वी ने कहा, “बैठक के बाद सभी मुद्दों का खुलासा किया जाएगा।”