मोदी सरकार के 11 साल पूरे: लखनऊ में बोले सीएम योगी – भारत ने रचा नया इतिहास, बदली वैश्विक छवि

0
6
मोदी सरकार के 11 साल पूरे: लखनऊ में बोले सीएम योगी
मोदी सरकार के 11 साल पूरे: लखनऊ में बोले सीएम योगी

भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व में केंद्र सरकार ने अपने 11 वर्ष पूर्ण कर लिए हैं। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। उन्होंने इन वर्षों को “ऐतिहासिक उपलब्धियों वाला युग” बताया और कहा कि भारत ने वैश्विक मंच पर अपनी सशक्त पहचान बनाई है।

सीएम योगी ने कहा कि बीते 11 सालों का कालखंड भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के लिए मील का पत्थर साबित हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने न सिर्फ भारत की प्रतिष्ठा अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बढ़ाई, बल्कि 140 करोड़ नागरिकों के मन में एक नई उम्मीद और आत्मविश्वास भी जगाया है।

कांग्रेस शासन में टूटा भरोसा, अब लौटा विश्वास

मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के 65 वर्षों में कांग्रेस की अस्थिर सरकारों ने आम नागरिकों का विश्वास तोड़ा था। वैश्विक मंच पर भारत की जो छवि धूमिल हो गई थी, उसे बीते 11 वर्षों में फिर से मजबूती मिली है। तुष्टिकरण की राजनीति से हटकर अब भारत एक समरस और शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में उभरा है। पीएम मोदी ने देश को ऐसा नेतृत्व दिया है जिसने आने वाले 25 वर्षों की दिशा तय कर दी है।

आर्थिक मोर्चे पर भारत की सशक्त उपस्थिति

सीएम योगी ने कहा कि इन वर्षों में आर्थिक नीतियों में पारदर्शिता और जनता के प्रति जवाबदेही बढ़ी है। भारत ने विकास और विरासत के संतुलन के साथ वैश्विक पहचान बनाई है। आज सरकार योजनाओं का लाभ पात्रता के आधार पर देती है, न कि किसी की पहचान देखकर। अब शासन संतुष्टिकरण के मॉडल पर आगे बढ़ रहा है, जहां “मिनिमम गवर्नमेंट, मैक्सिमम गवर्नेंस” का मंत्र प्रभावी रूप से लागू हो रहा है।

सुरक्षा के क्षेत्र में बदला नजरिया

मुख्यमंत्री ने कहा कि यह कालखंड ऐसे वक्त पर पूरा हो रहा है जब दुनिया ने भारत की सैन्य ताकत का प्रमाण देखा है। पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर जैसी कार्रवाइयों ने दिखाया है कि अब भारत सिर्फ शांति की बात नहीं करता, बल्कि अगर कोई युद्ध थोपेगा या आतंक फैलाएगा, तो उसे सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक के जरिए जवाब मिलेगा।

पंच प्रण की याद दिलाई

सीएम योगी ने बताया कि आजादी के अमृत महोत्सव के दौरान पीएम मोदी ने देशवासियों को ‘पंच प्रण’ का स्मरण कराया — विकसित भारत का संकल्प, गुलामी की मानसिकता से मुक्ति, अपनी विरासत पर गर्व, एकता और अखंडता का संकल्प, और नागरिक कर्तव्यों का पालन। उन्होंने कहा कि यह 11 साल का कार्यकाल भारत की बदलती सोच, नए आत्मविश्वास और मजबूत नेतृत्व का प्रतीक बन चुका है।