राजा रघुवंशी हत्याकांड: सोनम ने पति की हत्या के लिए कितनी रकम में किया सौदा? किसे कितना मिला एडवांस

0
7
राजा रघुवंशी हत्याकांड:
राजा रघुवंशी हत्याकांड:

राजा रघुवंशी हत्याकांड में हर दिन नए खुलासे हो रहे हैं। मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी पर आरोप है कि उसने पैसे का लालच देकर अपने ही पति की हत्या की साजिश रची। पुलिस की पूछताछ में पकड़े गए आरोपियों ने जो खुलासे किए हैं, वो चौंकाने वाले हैं।

सूत्रों के अनुसार, आरोपियों ने बताया कि वारदात वाले दिन पहाड़ी चढ़ते हुए वे थक गए थे और राजा को मारने से मना कर दिया था। तब सोनम ने उन्हें कहा, “20 लाख दूंगी, लेकिन राजा को मारना होगा।” इसके तुरंत बाद ही सोनम ने राजा के पर्स से ₹15,000 नकद निकालकर बतौर एडवांस उन्हें सौंप दिए।

पहले से तय थी सुनसान जगह की साजिश

पुलिस जांच में पहले ही सामने आ चुका है कि शिलॉन्ग ट्रिप के दौरान सोनम ने राजा को एकांत जगह पर ले जाकर अलग-थलग करने की योजना बनाई थी। अब एडवांस पेमेंट और पैसों के लालच का मामला सामने आने के बाद यह साजिश और गंभीर रूप से सामने आ रही है।

लोकेशन, बैंक ट्रांजैक्शन और कॉल डेटा खंगाल रही पुलिस

मेघालय और उत्तर प्रदेश की पुलिस, आरोपियों के बयानों के आधार पर, मोबाइल रिकॉर्ड, बैंक ट्रांजैक्शन और लोकेशन डेटा की जांच में जुटी हुई है। पुलिस यह भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या इस हत्याकांड में और लोग भी शामिल थे या मामला इन्हीं तक सीमित है।

5 मोबाइल नंबरों ने खोला राज

सीडीआर (कॉल डिटेल रिकॉर्ड) और लोकेशन डेटा से पुलिस को पांच ऐसे मोबाइल नंबर मिले हैं जो इस साजिश से सीधे जुड़े हुए हैं। इनमें राजा रघुवंशी, सोनम रघुवंशी, आनंद कुर्मी, आकाश राजपूत और विशाल उर्फ विक्की ठाकुर के नंबर शामिल हैं। ये नंबर मध्य प्रदेश के विभिन्न इलाकों में ऐक्टिव पाए गए।

राज कुशवाहा को भेजती थी लाइव लोकेशन

पुलिस सूत्रों का कहना है कि सोनम अपने प्रेमी राज कुशवाहा से लगातार संपर्क में थी और उसे अपनी लाइव लोकेशन भी भेज रही थी। यह लोकेशन बाद में आनंद, आकाश और विशाल तक पहुंचाई जा रही थी। पूरे इस हत्याकांड के दौरान राज कुशवाहा इंदौर में रहकर सोनम और अन्य आरोपियों के साथ लगातार संपर्क में था। कॉल और लोकेशन डेटा ने इस आपराधिक साजिश की परतें और भी खोल दी हैं।