बागपत में BKU नेता राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) ने कहा कि भाजपा (BJP) के चाचा जान, असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) उत्तर प्रदेश में प्रवेश कर गए हैं। अगर ओवैसी BJP को गाली भी देंगे, तो वे उनके खिलाफ कोई मामला दर्ज नहीं करेंगे क्योंकि वे एक टीम हैं।
भारतीय किसान यूनियन के नेता राकेश टिकैत ने बागपत में असदुद्दीन ओवैसी और बीजेपी को लेकर निशाना साधा है। टिकैत ने कहा कि बीजेपी को यूपी विधनसभा चुनाव में दिक्कत नहीं आने वाली हैं क्योंकि उनेक ‘चाचा जान’ यूपी में आ चुके हैं। साथ ही टिकैत ने यह भी कहा कि असदुद्दीन ओवैसी आ गए हैं, वो तो बीजेपी को जिताकर ही रहेगें।
बता दें कि टिकैत का ये बयान सीएम योगी के उस बयान के बाद आया है, जिसमें सीएम योगी ने ‘अब्बा जान’ शब्द का इस्तेमाल किया था। योगी आदित्यनाथ ने कुशीनगर में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए लोगों से पूछा था कि क्या उन्हें राशन मिल रहा है और 2017 से पहले यह राशन उन्हें कहां से मिल रहा था? मुख्यमंत्री ने कहा था, ”क्योंकि तब ‘अब्बा जान’ कहे जाने वाले लोग राशन को खा जाते थे।”
ये भी पढ़ें-CM Yogi Adityanath का सपा पर निशाना- कहा- “अब्बा जान कहने वाले हजम कर जाते थे गरीबों का राशन”
राजा महेंद्र सिंह यूनिवर्सिटी को लेकर भी टिकैत का हमला
राकेश टिकैत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से अलीगढ़ में जाट राजा महेंद्र सिंह स्टेट यूनिवर्सिटी के शिलान्यास किया गया। चुनाव आते ही बीजेपी जातिवाद करने लगती है। राजा महेंद्र प्रताप एक बड़े किसान नेता थे। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि अब यूपी में बीजेपी वालों का ‘चचा जान’ ओवैसी आ गया है। वह उन्हें चुनाव जीताकर ले ही जाएगा।