William Shakespeare Death Anniversary: विलियम शेक्सपियर के नाटकों के आज भी लोग हैं दीवाने, जानें इनकी प्रमुख रचनाओं के बारे में…

William Shakespeare Death Anniversary: अपने संघर्ष भरे जीवन में भी विलियम शेक्सपियर ने अपनी पहचान बनाई है। इनकी रचनाओं ने आज भी लोगों को अपनी ओर खींच रखा है। साथ ही इनकी बातों से हमेशा लोगों को प्रेरणा मिली है।

0
236
William Shakespeare
William Shakespeare

अंग्रेजी साहित्य के महान कवि और नाटककार William Shakespeare की आज पुण्यतिथि है। इनका जन्म 26 अप्रैल, 1564 में ब्रिटेन के स्ट्रैटफोर्ड में हुआ था और इनकी मृत्यु 23 अप्रैल, 1616 में हुई थी। इनकी किताबों ने आज भी लोगों को अपने ओर खींच रखा है। इनकी रचनाओं में आज के युवाओं को भी काफी दिलचस्पी है।

William Shakespeare का शुरूआती जीवन

शेक्सपियर ने आर्थिक तंगी के कारण बचपन में ही अपनी पढ़ाई छोड़ दी थी। अपना खर्चा चलाने के लिए वो छोटे-मोटे काम करने लगे थे। अपने संघर्षों के बीच ये लॉर्ड चेंबरलेन की कंपनी के सदस्य बन गए और इसके बाद वहां पर नाटकों में हिस्सा लेने लगे। धीरे-धीरे उन्होंने खुद नाटक और कहानियां लिखना शुरू कर दिया।

FRAfQUMXwAAyLyI?format=jpg&name=medium

William Shakespeare की प्रमुख रचनाएं

Shakespeare ने 1589 से 1613 के बीच में सबसे ज्यादा किताबें लिखी थी। अपने शुरूआती लेखों में इन्होंने कॉमेडी और इतिहास से जुड़ी ज्यादातर कविताएं और नाटक लिखी थी। इनकी कुछ प्रमुख रचनाएं Hamlet, Romeo And Juliet, Othello, King Lear और Macbeth हैं।

FQ C3gOX0AQF32i?format=jpg&name=small

William Shakespeare के अनमोल विचार

  1. There Is Not Enough Power In The Stars, Which Can Decide Our Life, But Our Fate Is In Our Hands Only (सितारों में इतनी ताकत नहीं है, जो हमारे जीवन का फैसला कर सकें, बल्कि हमारा भाग्य सिर्फ हमारे हाथों में ही है)
  2. To Be Or Not To Be Is The Question (होना और न होना ये तो बस सवाल है)
  3. Empty Vessels Make The Most Noise, That Is, Those Who Do Not Have Knowledge, They Cry More ( खाली बर्तन ही सबसे ज्यादा शोर मचाते हैं यानी जिसके पास ज्ञान नहीं है, वही ज्यादा चिल्लाते हैं)
  4. A Fool Considers Himself Wise, But A Wise Man Considers Himself A Fool (एक मूर्ख खुद को बुद्धिमान समझता है मगर वहीं एक बुद्धिमान खुद को मूर्ख समझता है)
  5. Love Is Blind And People Who Are In Love See Nothing (प्यार अंधा होता है और प्यार में पड़े लोगों को कुछ नहीं दिखता)

संबंधित खबरें:

Bhagat Singh 91th Death Anniversary: फांसी से पहले भगत सिंह ने क्या कहा था? पढ़ें उनके अनमोल विचार

Dr. Rajendra Prasad 59th Death Anniversary: प्रथम राष्ट्रपति के पुण्यतिथि पर पढ़े उनके 10 अनमोल विचार

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here