Viral News: अफ्रीकी देश केन्या की राजधानी नैरोबी से एक अजीब मामला सामने आया है। दरअसल, यहां एक घंटे सेक्स करने के बाद 47 साल के युवक की मौके पर ही मौत हो गई। बताया जा रहा है कि युवक अपनी गर्लफ्रेंड से मिलने उसके घर गया था। वहीं पर यह कपल अपना रोमांटिक पल इंजॉय कर रहे थे कि तभी अचानक युवक को सांस लेने में परेशानी होने लगी और अचानक बेहोश हो गया।

Viral News: मिली हाई ब्लड प्रेशर की दवाई और वाइग्रा
युवक की पहचान डगलस फंडी नाम से की गई है। युवक के बेहोश होने के बाद युवती ने अधिकारियों को फोन कर बुलाया जिन्होंने डगलस को मृत घोषित कर दिया। मौत के बाद डगलस के पॉकेट से हाई ब्लड प्रेशर की दवाई और वाइग्रा मिला है। मौके पर पहुंची पुलिस के रिपोर्ट के अनुसार गर्लफ्रेंड निकेरा वांगेची ने डगलस को अपने घर बुलाया था। हाल ही में इन दोनों की सगाई हो चुकी है तो यह रोमांटिक पल इंजॉय कर रहे थे तभी अचानक यह घटना हो गई। हालांकि, अधिकारियों को मृतक के शरीर पर किसी तरह का कोई निशान नहीं मिला है। उनके पॉकेट से मिले लिफाफे में यह दोनों दवाइयां मिली थी।

हाल ही में एक और मामला सामने आया था जिसमें एक 52 साल के शख्स की एक होटल में लाश मिली थी। इस मामले में पुलिस ने उस शख्स की 24 साल की गर्लफ्रेंड को गिरफ्तार कर लिया है। हालांकि, पुलिस को इस मामले में अब तक कोई सबूत नहीं मिला है लेकिन उन्हें शक है कि इसमें उस शख्स की गर्लफ्रेंड शामिल है। पुलिस लगातार उस युवती से पूछताछ कर रही है।
संबंधित खबरें:
- Condom Addiction In Youth: इस राज्य में क्यों युवा कर रहे फ्लेवर्ड कंडोम का नशा?
- Offbeat News: साली की सगाई पर फूट- फूट कर रोया जीजा, वजह जानकर पत्नी हो गई हैरान
- Offbeat News: गर्लफ्रेंड ने घर बेचकर जुटाए करोड़ों रुपये, बॉयफ्रेंड लेकर हुआ फरार; कर ली दूसरी शादी