UP News: अपनी ही शादी में पुलिसवाले को नहीं मिली छुट्टी, दुल्हन ने घर ही बुला ली पुलिस

लड़की ने गुस्सें में आकार 112 डायल कर दिया। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पूरा मामला जानने के बाद अधिकारियों ने सिपाही को शादी करने के लिए छुट्टी दे दी।

0
392
Love With Driver (प्रतीकात्मक चित्र)
Love With Driver (प्रतीकात्मक चित्र)

UP News: अक्सर नौकरीपेशा लोगों को छुट्टी मिलना मुश्किल होता है। खासकर पुलिसवालों की नौकरी की बात करें तो उन्हें त्योहारों के दिन भी अपनी ड्यूटी देनी होती है। पुलिसवालों को सोसाइटी के लिए हमेशा खड़े रहना पड़ता है जिसकी वजह से उनका अपना निजी जीवन इससे काफी प्रभावित होता है। पुलिसवालों के परिवार को इससे कई तरह की परेशानियां होती हैं।

ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बाराबंकी से आया है। जहां एक वर्दीधारी की मंगेतर अपने होने वाले पति की नौकरी से परेशान है। लड़की अपने पुलिस मंगेतर से इतनी ज्यादा परेशान हो गई कि उसने घर पुलिस ही बुला ली। पुलिस की जानकारी में आते ही मामले को सुलझाया गया।

UP News: अपनी ही शादी में पुलिसवाले को नहीं मिली छुट्टी, दुल्हन ने घर ही बुला ली पुलिस
UP News

UP News: छुट्टी न मिलने से नाराज थी मंगेतर

दरअसल, मामला पूरा यह है कि बाराबंकी जिले में तैनात एक पुलिसवाले को अपनी शादी के लिए छुट्टी नहीं मिल रही थी। शादी में देरी होने से लड़की सिपाही से नाराज थी और 112 डायल कर लड़की ने पुलिस घर बुला ली। जानकारी के मुताबिक पिछले तीन सालों से युवती की सिपाही के साथ शादी टल रही थी। हर बार सिपाही छुट्टी ने मिलने का हवाला दे रहा था। इस बार मंगेतर खुद सिपाही के पास शादी का दिन रखने के लिए आई, लेकिन एक बार फिर पुलिसवाले ने उसे टालना चाहा।

UP News: अपनी ही शादी में पुलिसवाले को नहीं मिली छुट्टी, दुल्हन ने घर ही बुला ली पुलिस
UP News

हालांकि सिपाही इस बार कामयाब न हो सका और लड़की ने गुस्से में आकार 112 डायल कर दिया। खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। पूरा मामला जानने के बाद अधिकारियों ने सिपाही को शादी करने के लिए छुट्टी दे दी।

अब इस मामले के सामने आने के बाद ये खबर जिले में काफी चर्चा बटोर रही है। साथ ही बाराबंकी पुलिस विभाग में भी इसकी ही चर्चा जारी है।

संबंधित खबरें: