Unique Wedding Card: भारतीय शादियां दुनियाभर में काफी मशहूर हैं क्योंकि यहां शादी की हर रस्म को धूमधाम से मनाया जाता है। शादी के कार्ड से लेकर शादी होने तक सभी नियमों को पूरे रीति रिवाज से संपन्न करने की परंपरा भारत में हमेशा से रही है। हर कोई अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए तरह-तरह के जतन करता है। सर्दियों के इस मौसम के साथ ही भारत में शादियों का सीजन चल रहा है।
आप जहां भी जाए आपको एक ना एक शादी का आयोजन किसी भी इलाके में मिल ही जाएगा। ऐसे में शादी के इस मौसम में आजकल एक निमंत्रण कार्ड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर ये कार्ड लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है। इस कार्ड को सबसे अनोखा अगर कहा जाए तो ये कहना गलत नहीं होगा।

दरअसल, ये कार्ड स्टॉक मार्केट की तर्ज पर बनाया गया है। जिसमें स्टॉक मार्केट से संबंधित सारी जानकारी लिखी गई है और उसी अंदाज में शादी की जानकारी भी दी गई है। अब ये अनोखा कार्ड सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसे इसे काफी पसंद भी कर रहे हैं। लोग ऐसे कार्ड को देख हैरान रह गए कि आखिर कोई कैसे इतना रोचक कार्ड बना सकता है,सिर्फ अपनी शादी को यादगार बनाने के लिए।
Unique Wedding Card: कंपनी के नाम की तरह लिखा दूल्हा-दुल्हन का नाम
ये रोचक शादी का कार्ड दरअसल, महाराष्ट्र के नांदेड़ के एक डॉक्टर की शादी का कार्ड है। निमंत्रण कार्ड को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टग्राम पर शेयर किया गया है। इसे स्टॉक मार्के इंडिया नाम के एक पेज से पोस्ट किया गया है जो अब खूब वायरल हो रहा है।
डॉक्टर के शादी के कार्ड को देख कर अंदाजा लगाया जा सकता है कि डॉक्टर शेयर मार्केट के दीवाने हैं। जिसमें शेयर मार्केट के शब्दों का तानाबाना बुना गया है। शुरुआत में कार्ड में लिखा गया है कि आईपीओ को कीमती अवसर के निमंत्रण के रूप में तोड़ना… इसके बाद दूल्हा-दुल्हन के नाम को एक संस्थान के रूप में लिखा गया है।

आगे लिखा गया है कि शादी समारोह को विलय और दोस्तों और परिवार के खुदरा निवेशकों को बुलाना, ये सब निमंत्रण में दिलचस्प तरीके से लिखा गया है। जहां अन्य कार्डों में भगवान श्री गणेश का नाम लिखा जाता है यहां उसका उल्ट श्री हर्षल मेहता प्रसन्न, श्री झुनझुनवाला प्रसन्न लिखा हुआ है।
इस दिलचस्प कार्ड ने सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोरी हैं। यूजर्स इस तरह के अनोखे कार्ड को खूब पसंद कर रहे हैं। शायद ऐसा पहली बार है जब किसी ने अपनी शादी का कार्ड स्टॉक मार्केट की थीम पर छपवाया है।
यह भी पढ़ें:
- बिहार के युवक पर दिल हार बैठी जर्मनी की ये खूबसूरत हसीना, सात समंदर पार भारत में आकर रचाई शादी
- 300 लोगों के सामने दूल्हे ने किया दुल्हन को Kiss; पहुंची थाने, जानें फिर क्या हुआ…