Unique News: जब भी किसी की नौकरी चली जाती है तो ये सबसे दुखद खबर होती है। कई बार लोग नौकरी छूट जाने के कारण काफी तनाव में चले जाते हैं। मगर एक महिला ने दावा किया है कि वो अपनी नौकरी गवाने के बाद भी सुकून की जिंदगी जी रही है। यही नहीं महिला हर रोज नए-नए 5 स्टार होटलों में मौज करती है। बिना किसी नौकरी के महिला कैसे इतनी आरामदायक लाइफ जीती है, इस बात को जानने के लिए हर कोई बेताब है। आइए हम आपको बताते हैं कि महिला ने ये सबकुछ कैसे किया…
दरअसल, एश्ली इंफ्लूएंसर और ट्रैवल ब्लॉगर हैं। उनका ज्यादातर समय लग्जरी होटलों में ही बीतता है। एश्ली का कहना है कि उनके लिए 5 स्टार होटल में रहना एक अपार्टमेंट रेंट पर लेने से सस्ता है। जबकि उनकी नौकरी साल 2019 में ही चली गई थी।

Unique News: कैसी जीती है महिला इतनी शानदार लाइफ?
एश्ली का ज्यादातर समय घूमने में बीत जाता है। वो एक ब्लॉगर है। वो आए दिन वीडियो-फोटो सोशल मीडिया पर अपलोड करती है। हालांकि, एश्ली का कहना है कि ये सब हमेशा से इतना ग्लैमरस नहीं रहा। जितना ये वीडियो और फोटो में दिखता है। एश्ली ने अपने यूट्यूब वीडियो में बताया कि उनकी नौकरी साल 2019 में ही छूट गई थी और अब उनके लिए होटल में रहना आसान है किसी अपार्टमेंट में रहने से। एश्ली ने कहा कि साल 2020 में मैरियट प्रॉपर्टीज में उन्होंने करीब 3.5 लाख रुपये में 103 रातें बिताई। मैरियट होटल्स में रुकने का यह फायदा है कि वहां रोजाना मुफ्त में ब्रेकफास्ट मिलता है।
ब्लॉग में एश्ली ने बताया कि हर्बल टी, फ्रूट प्लेट, कॉफी, चिकन ये सब फ्री में उनके रूम में लाया गया था। उन्होंने बताया कि मेरे काम को लेकर बहुत सारे लोग कंफ्यूज रहते हैं। मैं फुल टाइम ट्रैवल करती हूं, लेकिन बिहाइंड द सीन, मुझे और भी काम करने पड़ते हैं। उनका कहना है कि ये बहुत ज्यादा एक्साइटिंग भी नहीं होता। इसमें मेहनत करनी पड़ती है।

बता दें कि काम के दौरान एश्ली का ज्यादातर समय ब्लॉग को एडिट करने में बीतता है। इसे वह अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड करती हैं। एक्स्ट्रा इनकम के लिए एश्ली अपने ब्लॉग में खुद के बनाए ट्रैवल टिप्स और ट्रिक्स कोर्स के बारे में बताती हैं। एश्ली अमेजन के एफिलिएट प्रोग्राम की भी मेंबर हैं, इसकी वजह से उनके फॉलोअर्स की खरीदारी पर उन्हें मनी बैक मिलता है। वह पार्ट-टाइम ट्रैवल एजेंट के तौर पर भी काम करती हैं और वह अपने फॉलोअर्स के लिए ट्रिप्स भी ऑर्गेनाइज करवाती हैं।
यह भी पढ़ें:
- Unique Marriage: मंडप में दूल्हे का इंतजार करती रही दुल्हन, लेकिन आए ना सजना…
- Shocking News: खराब ATM से शख्स ने निकाली करोड़ों की रकम, फिर हुआ कुछ ऐसा जानकर रह गए सब दंग