Skydiver Jordan: ‘द सन’ में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक महिला 13 हजार फीट की ऊंचाई से कूद गई। लेकिन सोचने वाली बात है कि इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद महिला ने मौत को मात दे दी। अगर किस्मत में जिंदगी लंबी है तो बड़ी से बड़ी दुर्घटना भी मौत को ठेंगा दिखा ही देती है, इसी का जीता जागता उदाहरण आप देख सकते हैं। ऐसा ही कुछ स्काईडाइवर जॉर्डन के साथ देखने को मिला है। 13 हजार फ़ीट की ऊंचाई से गिरने के बावजूद महिला को काफी गंभीर चोटें आईं लेकिन उसकी जान बच गई।
Skydiver Jordan ने कहा- मेरा पैराशूट नहीं खुल रहा था
घटना के बाद स्काईडाइवर जॉर्डन ने बताया कि, “मैने 13 हजार फ़ीट की ऊंचाई से छलांग लगाई थी। छलांग लगाने के 10 सेकंड के बाद ही मुझे मेरा पैराशूट खोलना था लेकिन, हवा के बहाव के चलते पैराशूट मेरे पैरों में उलझ गया, इसके बाद मैं तेजी से जमीन की तरफ गिरने लगी, सिर्फ बीस सेकंड में मै नीचे जमीन पर आ गई और पैराशूट नहीं खुला, मैं नीचे दर्द से कराह रही थी, मुझे यकीन था कि मैं अब जिन्दा नहीं बचने वाली।”
स्काईडाइवर जॉर्डन की उम्र 35 साल है। 13 हजार फ़ीट की ऊंचाई से गिरने के कारण जॉर्डन के बॉडी का शायद ही कोई ऐसा हिस्सा होगा, जिसकी हड्डी ना टूटी हो। उनकी कमर, पैर और एड़ियां तक टूट गई थी। लेकिन हैरानी की बात यह है कि वह इतनी ऊंचाई से गिरने के बाद भी होश में थी।
एक्सीडेंट के बाद करीब 25 दिन जॉर्डन अस्पताल में रही, उन्हें अपने पैरों पर चलने के लिए तीन महीने का समय लगा। फिलहाल जॉर्डन ठीक हैं और पूरी तरह रिकवर होने का इंतजार कर रही हैं।
जॉर्डन कहती हैं कि स्काईडाइविंग उनका सपना है और वो इसको नहीं छोड़ सकती। जल्द ही वो फिर से आसमान से छलांग लगाना चाहती हैं।
संबंधित खबरें:
- Aliens Sex With Human: Aliens के साथ सेक्स के बाद प्रेग्नेंट हो गई महिलाएं? क्या इंसानों के बीच रह रहे हैं Aliens? अमेरिकी रक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा
- दो शख्स मिलकर तीसरे को कुदा रहे थे आग में, Tarek Fatah बोले- सुसाइड बॉम्बिंग की प्रैक्टिस, देखें VIDEO
13-thousand-5-hundred-feet-fall-after-parachute-didnt-open-in-sky-sankri