Offbeat News: जॉब के लिए अपने CV को लोग बहुत ध्यान से बनाते है। पूरी सावधानी बरतते हुए ही लोग कहीं नौकरी के लिए आवेदन करते हैं। शायद ही कोई ऐसा होगा जो अपने रिज्यूम को भेजते हुए गलती कर दे। दरअसल, ऐसा ही एक मामला सामने आया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। एक शख्स ने अपना CV भेजते हुए ऐसी गलती की जिसे देख आप खुदको हंसने से रोक नहीं पाएंगे। रिज्यूम भेजने वाले शख्स ने अपने सीवी में गलती से कुत्ते की फोटो लगा कर अप्लीकेशन दे दी।
फिर क्या होना था? जैसे ही ये खबर सोशल मीडिया पर पहुंची लोगों ने इसे तेजी से वायरल करना शुरू कर दिया है। लोग इस सीवी में कुत्ते की फोटो देख कई तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। वायरल हो रही फोटो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक शख्स ने जॉब के लिए दिए अपने अप्लीकेशन में कुत्ते की तस्वीर लगा दी है। फोटो में कुत्ते ने चश्मा भी लगा रखा है साथ ही ब्लैक कलर के कपड़े भी पहने हुए है।

Offbeat News: यूजर्स कर रहें मजेदार कमेंट
रिज्यूम वायरल होने के बाद लोग तरह- तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कोई कह रहा ये गलती से हुआ है तो कोई कह रहा उसका नौकरी करने का मन नहीं होगा। इसके पीछे वजह कुछ भी हो लेकिन इस फोटो के सामने आने के बाद लोग इसका खूब मजाक बना रहे हैं।
फोटो शेयर करते हुए शख्स ने खुद लिखा कि उसने गलती से अपने रिज्यूम में कुत्ते की फोटो लगा दी है। जिसके जवाब में लोगों ने अनोखे कमेंट्स किए हैं।
संबंधित खबरें:
- China का दावा, पृथ्वी से परे भी जीवन के होने के मिले संकेत
- Maharashtra News: नागपुर में ATM से अचानक निकलने लगा 5 गुना ज्यादा कैश, खबर फैलते ही उमड़ी भीड़