Offbeat news: गर्लफ्रेंड ने खेला खूनी खेल, होटल की बालकनी से बॉयफ्रेंड को दिया धक्का; मौत

मैरी पर जानबूझकर हत्या करने का आरोप लगा है। हालांकि, मैरी ने इन आरोपों से इनकार कर दिया है। मैरी का कहना है कि मौत से एक दिन पहले ही उसके बॉयफ्रेंड ने उसे बालकनी से फेंकने की धमकी दी थी।

0
277
Offbeat news: प्यार करने की शख्स को मिली ऐसी सजा….नशे में धुत गर्लफ्रेंड ने दिया बॉयफ्रेंड को कमरे से दिया धक्का, इमारत से गिरकर हो गई मौत
Offbeat news: प्यार करने की शख्स को मिली ऐसी सजा….नशे में धुत गर्लफ्रेंड ने दिया बॉयफ्रेंड को कमरे से दिया धक्का, इमारत से गिरकर हो गई मौत

Offbeat news: अक्सर प्यार में लोग एक-दूसरे के लिए जान भी दे देते हैं। अपने प्यार के लिए लोग दुनिया से लड़ जाते हैं, लेकिन प्यार में अगर धोखा मिल जाए तो प्रेमी उसे बर्दाश्त नहीं कर पाते। प्यार, धोखे और बदले की आग में जली ऐसी ही एक घटना घटित हुई है। जहां एक कपल छुटि्टयां मनाने के लिए विदेश गया और वहा गर्लफ्रेंड ने अपने ही बॉयफ्रेंड की जान ले ली। गर्लफ्रेंड ने बॉयफ्रेंड को होटल के कमरे से धक्का दे दिया। 100 फीट की ऊंचाई से गिरने के कारण शख्स की मौके पर ही मौत हो गई। जब इस कत्ल का खुलासा हुआ तो पुलिस ने आरोपी गर्लफ्रेंड को अपनी कस्टडी में ले लिया है।

Offbeat news: प्यार करने की शख्स को मिली ऐसी सजा….नशे में धुत गर्लफ्रेंड ने दिया बॉयफ्रेंड को कमरे से दिया धक्का, इमारत से गिरकर हो गई मौत
Offbeat news

Offbeat News: छुट्टियां मनाने गया था कपल

जानकारी के अनुसार, 22 साल के पेग्रास रीस और उनकी 31 साल की गर्लफ्रेंड मैरी मेयर्स ब्रिटेन के रहने वाले हैं। कपल तुर्की घूमने के लिए गया था। पेग्रास ने वहां 5 स्टार होटल बुक किया था। दोनों के बीच सबकुछ बहुत अच्छा चल रहा था, लेकिन अचानक एक दिन पेग्रास की लाश होटल के नीचे पड़ी मिली। शख्स को करीब 100 फीट की ऊंचाई से नीचे फेंका गया था। पेग्रास अपने कमरे से ही गिरा था। पुलिस ने जब मैरी से इसके बारे में पूछा तो उसने अलग-अलग कहानियां बनानी शुरू कर दी। हालांकि, पुलिस ने बहुत जल्द इस राज से पर्दा उठा दिया।

Offbeat News: मौत से पहले बॉयफ्रेंड ने गर्लफ्रेंड के साथ पी थी शराब

Offbeat news: प्यार करने की शख्स को मिली ऐसी सजा….नशे में धुत गर्लफ्रेंड ने दिया बॉयफ्रेंड को कमरे से दिया धक्का, इमारत से गिरकर हो गई मौत
Offbeat news

मौत के कारणों की जांच करने जब पुलिस होटल में पहुंची तो उसने मैरी से कई सवाल किए। मैरी उन सवालों के जवाब सही से नहीं दे पाई। इस दौरान पुलिस ने कमरे में जगह- जगह खून के धब्बे देखे। पुलिस को शक हुआ और मैरी को उन्होंने हिरासत में ले लिया। वहीं होटल कर्मचारियों से पूछने पर पता चला कि मौत से कुछ समय पहले कपल ने जमकर शराब पी थी। पेग्रास की गर्लफ्रेंड इतने नशे में थी कि खड़ी तक नहीं हो पा रही थी। मैरी को होटल स्टाफ ने कमरे तक पहुंचाया था। इसके कुछ समय बाद ही बॉयफ्रेंड की लाश नीचे गिरी मिली।

Offbeat news: प्यार करने की शख्स को मिली ऐसी सजा….नशे में धुत गर्लफ्रेंड ने दिया बॉयफ्रेंड को कमरे से दिया धक्का, इमारत से गिरकर हो गई मौत
Offbeat news

19 जुलाई को मैरी को जब कोर्ट में पेश किया गया, तब मैरी न कोर्ट में सारी कहानी बताई। मैरी मे अपने बॉयफ्रेंड पर आरोप लगया कि उसके बॉयफ्रेंड का किसी और महिला के साथ भी रिश्ता था। मैरी ने उस पर धोखे का आरोप लगया। उसने बताया कि दोनों के बीच इससे लेकर बात काफी आगे बढ़ गई। मैरी को उस वक्त इतना गुस्सा आया कि उसने पेग्रास को बालकनी से धक्का दे दिया। जिससे पेग्रास की मौत हो गई।

मैरी पर जानबूझकर हत्या करने का आरोप लगा है। हालांकि, मैरी ने इन आरोपों से इनकार कर दिया है। मैरी का कहना है कि मौत से एक दिन पहले ही उसके बॉयफ्रेंड ने उसे बालकनी से फेंकने की धमकी दी थी। वहीं पुलिस का कहना है कि मैरी ने क्राइम सीन को डिस्टर्ब करने की कोशिश की थी। आरोप साबित होने पर उसे 24 साल जेल की सजा हो सकती है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here