MP News: पेट दर्द एक आम समस्या है। अक्सर खान-पान की गलत आदतों की वजह से लोग पेट दर्द की शिकायत लेकर डॉक्टर के पास जाते हैं। ऐसा ही एक मामला मध्य प्रदेश के भिंड जिले से आया है। जहां पेट दर्द के कारण एक शख्स डॉक्टर के पास गया, लेकिन जब डॉक्टर ने उसका टेस्ट किया तो हड़कंप मच गया। दरअसल, शख्स के पेट के निचले हिस्से में काफी दर्द हो रहा था। जब इस दर्द को वो बर्दाश्त नहीं कर पाया तो वो भिंड के जिला अस्पताल पहुंचा।
अस्पताल में डॉक्टर ने उसका ब्लड टेस्ट, अल्ट्रासाउंड और एक्स-रे करवाया। जब अल्ट्रासाउंड की रिपोर्ट आई तो डॉक्टर हैरान रह गए क्योंकि उसके पेशाब की थैली कील फंसी हुई थी। जिसके कारण मरीज को इतना दर्द हो रहा था।
MP News: करीब 1 साल से फंसी थी कील
मध्य प्रदेश के भिंड जिला अस्पताल के सर्जन डॉक्टर प्रतीक मिश्रा के मुताबिक, इस बात का पता नहीं चल पाया है कि लोहे की कील व्यक्ति के ब्लैडर (पेशाब की थैली) में पहुंची कैसे? वह कील लगभग एक साल से उसके ब्लैडर में फंसी हुई थी। रिपोर्ट देखने के बाद डॉक्टरों ने ऑपरेशन कराने की सलाह दी।
इस पर मरीज और उसके परिजनों ने कहा कि उनकी आर्थिक स्थिति इतनी अच्छी नहीं है कि वह ऑपरेशन का खर्च उठा पाएं। इस पर डॉक्टरों ने परिजनों को समझाया और उसका ऑपरेशन किया। बताया जा रहा है कि वह अब पूरी तरह से ठीक हो चुका है।
MP News: कई डॉक्टरों की मेहनत से सफल हुआ ऑपरेशन
बता दें कि डॉक्टरों की टीम में एनीस्थीसिया स्पेशलिस्ट, सर्जिकल स्पेशलिस्ट जैसे कई एक्सपर्ट शामिल थे। उन्होंने 1 घंटे के मुश्किल ऑपरेशन के बाद कील को मरीज के पेट से बाहर निकाला था। डॉक्टरों के लिए यह काफी बड़ी चुनौती थी क्योंकि कील काफी नुकीली थी और पेशाब की थैली से बाहर आते समय वह नुकसान भी पहुंचा सकती थी।
MP News: पहले भी आ चुके हैं कई मामले
आपको बताते चलें कि यह पहला मामला नहीं है जब किसी व्यक्ति के शरीर से ऐसी चीज मिली हो। कुछ समय पहले खबर आई थी कि डॉक्टरों ने मार्च में एक ट्यूनीशियाई महिला के यूरिनरी ट्रैक में संक्रमण पाया था, जांच में पता चल कि उसके मूत्राशय में एक शॉट ग्लास फंसा हुआ था।
इसके अलावा एक मामला और सामने आया था कि एक बच्चे की नाक में 10 साल पहले सिक्का फंसा था और 10 साल बाद उसे जब छींक आई तब वह वापस आया।
यह भी पढ़ें: