गर्लफ्रेंड थी प्रेगनेंट! बॉयफ्रेंड ने Porn Star के पीछे उड़ा दिए लाखों रुपये

केलेसी ने एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में बताया कि एक बार वो अपने बच्चे को फीड करा रही थी, तभी बॉयफ्रेंड का मोबाइल उसके हाथ लगा। इसके बाद पता चला कि वह किसी सेक्स वर्कर से लगातार बात करता रहा है।

0
275
बॉयफ्रेंड ने Porn Star के पीछे उड़ा दिए लाखों रुपयेबॉयफ्रेंड ने Porn Star के पीछे उड़ा दिए लाखों रुपये
बॉयफ्रेंड ने Porn Star के पीछे उड़ा दिए लाखों रुपये

Porn Star: एक महिला ने अपने बॉयफ्रेंड के खिलाफ चौकाने वाला खुलासा करते हुए कहा कि जब वह प्रेग्नेंट थी तब उनका पार्टनर पोर्न स्टार्स से चैटिंग कर रहा था। इतना ही नहीं महिला ने कहा कि बॉयफ्रेंड ने एडल्ट कंटेंट और चैटिंग के पीछे करीब 8 लाख रुपये उड़ा दिए। दरअसल, महिला ने इस बात का खुलासा टिकटॉक पर की। वीडियो में महिला ने अपना नाम कैलेसी बताया है। वीडियो में महिला को नवजात बच्चे के साथ देखा जा सकता है।

वीडियो क्लिप में महिला ने कहा, ” मां बनने के चार हफ्ते बाद आपको पता चले की आपके बॉयफ्रेंड को पोर्न देखने की आदत है।” महिला ने एक और क्लिप शेयर करते हुए कहा कि उनके पार्टनर ने क्रेडिट कार्ड का इस्तेमाल किया। इस कार्ड पर काफी ज्यादा इंटरेस्ट चार्ज लगता था।

download 69 1
Porn Star

Porn Star: ऐसे खुली पोल

केलेसी ने एक पोर्टल को दिए इंटरव्यू में बताया कि एक बार वो अपने बच्चे को फीड करा रही थी, तभी बॉयफ्रेंड का मोबाइल उसके हाथ लगा। इसके बाद पता चला कि वह किसी सेक्स वर्कर से लगातार बात करता रहा है। सुबह उठकर उसने बॉ़यफ्रेंड से इस बारे में पूछ लिया। बाद में केलेसी अपने पार्टनर की इस आदत को छुड़ाने के लिए एक थेरेपिस्ट के पास भी गईं। केलेसी के इस वीडियो पर कई रिएक्शन भी आई है। कुछ लोगों ने केलेसी के व्यवहार को गलत ठहराया तो कई लोग उनके साथ खड़े नजर आए।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here