Black Water: गर्मी आते ही लोगों की पानी की जरूरत भी बढ़ जाती है। हर कोई कुछ न कुछ लिक्विड ही ढूंढ़ता है। ऐसे में मार्केट में एक नए किस्म का पानी नजर आने लगा है। दरअसल, कई बॉलीवुड स्टार को काले रंग का पानी पीते हुए देखा गया है। इस पानी को “Black Water” या “Alkaline Water” कहा जाता है। जितना आप इसकी कल्पना कर के हैरान हो रहे हैं उससे कई ज्याद इसकी कीमत सुनकर हैरान हो जाएंगे। इस समय मार्केट में इस Black Water की कीमत 3,000-4,000 रुपये प्रति लीटर है। आइए आपको इसके कुछ फायदे बताते हैं जिसकी वजह से इसे सेलिब्रिटीज की पसंद माना जा रहा है।

Black Water: इसमें होते हैं कई फायदे
एक्सपर्ट्स के अनुसार आम पानी में PH Level ज्यादा से ज्यादा 6.5 से 7.5 होता है। ये भी इस बात पर निर्भर करता है कि उस जगह का मौसम कैसा है और साथ ही यह पानी कहां से आया है। लेकिन अगर हम इस Black Water की बात करें तो इसका PH Level कम से कम 7.5 होता है। यह शरीर को स्वस्थ रखने में बहुत मददगार साबित होता है। इसमें फ्यूलविक एसिड के साथ विटामिन और कई खनिज तत्व पाए जाते हैं। इसमें माइक्रो-क्लस्टर्ड होता है जिसे शरीर के सेल्स आसानी से सोख लेते हैं और इससे शरीर में हाइड्रेशन बना रहता है।

Fitness Freaks और Bollywood Stars कर रहे पसंद
ये Black Water ज्यादातर बॉलीवुड स्टार और उनके बीच पॉपुलर है जो लोग जिम और सेहत के लिए हर वक्त मेहनत करते हैं।
Anushka Sharma और Virat Kohli
इन दोनों की जोड़ी को सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जाता है। विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान अपनी फिटनेस की वजह से कई लोगों की पसंद हैं। साथ ही अनुष्का शर्मा भी काफी फिट और हेल्थी नजर आती हैं। आपको बता दें ये कपल एक लंबे समय से ब्लैक वॉटर पीते आ रहा है। इस बात का खुलासा खुद कोहली ने अपने एक इंटरव्यू में किया था।
Malaika Arora
मलाइका अरोड़ा बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे फिट एक्ट्रेस में गिनी जाती हैं। वो अपने फिटनेस को लेकर कितनी सीरियस हैं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि 47 साल की होने के बावजूद भी यह आज की कई एक्ट्रेस को बराबरी की टक्कर दे रही हैं। मलाइका को कई बार इनके जिम के बाहर ब्लैक वॉटर बोतल के साथ स्पॉट किया गया है। एक बार ब्लैक वॉटर बोतल के साथ इनकी एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हुई थी।

Urvashi Rautela
Miss World रह चुकीं उर्वशी रौतेला को हमेशा से उनकी खूबसूरती और पर्सनैलिटी के लिए जाना जाता है। इनको भी कई बार ब्लैक वॉटर बोतल के साथ स्पॉट किया गया है।

Gauri Khan
बॉलीवुड बादशाह की वाइफ गौरी खान को भी हमेशा उनके फिटनेस के बारे में सचेत देखा गया है। इनकी पर्सनैलिटी को देखकर कोई यह नहीं कह सकता है कि यह तीन बच्चों की मां हैं। इनकी इस फिटनेस के पीछे भी कहीं न कहीं इनके ब्लैक वॉटर का ही कमाल है।
इसी के साथ करन जौहर, श्रुति हसन और कई बॉलीवुड सितारों और स्पोर्ट्स प्लेयर्स में इस ब्लैक वॉटर का क्रेज देखा गया है।
संबंधित खबरें:
ट्रांसपेरेंट टॅाप में Shehnaaz Gill का दिखा गजब का स्टाइल, फोटो देख फैंस की खुली रह गई आंखें
SS Rajamoli की फिल्म ‘RRR’ 8 हजार स्क्रीन पर हो रही है रिलीज, फैंस हुए बेताब