Bajaj Pulsar 250: बजाज ऑटो ने देश में अपनी पॉपुलर बाइक Pulsar 250 रेंज को बिना किसी जानकारी के एक नए कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने बाइक की नई पेंट स्कीम का नाम केरेबियन ब्लू रखा है। ये नया रंग पल्सर N250 और पल्सर F250 दोनों बाइक्स के लिए पेश किया गया है। हालांकि कंपनी मे बाइक की कीमत में कोई बदलाव नहीं किया है।

बजाज ऑटो ने पिछले साल अक्टूबर में नई पल्सर 250 रेंज की बाइक्स को देश में लॉन्च किया था। कंपनी का कहना है कि यह बाइक देश में सबसे तेजी से बिकने वाली बाइक बन गई है, जिसकी 10,000 यूनिट कंपनी ने बेच ली हैं। ये आंकड़ा कंपनी ने बाइक लॉन्च होने के महज 6 महीने में हासिल कर लिया है। कंपनी ने दोनों पल्सर में सभी बॉडी पैनल्स नीले रंग (कैरेबियन ब्लू) में दिए हैं। बॉडी पैनल्स में फ्रंट फेंडर, इंजन काउल, फ्यूल टैंक और रियर पैनल शामिल हैं।

Bajaj Pulsar 250 कीमत
बता दें कि पल्सर F250 कैरेबियन ब्लू की कीमत 1,44,979 रुपये (एक्स-शोरूम) है, जबकि पल्सर N250 कैरेबियन ब्लू की कीमत 1,43,680 रुपये (एक्स-शोरूम) हैं।

कोई तकनीकी बदलाव नहीं
- बजाज पल्सर F250 और N250- पहले की तरह 249 सीसी का सिंगल-सिलेंडर ऑयल-कूल्ड इंजन दिया गया है।
- इंजन 24.1 बीएचपी की पावर और 21.5 एनएम पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है।
- यह इंजन 5-स्पीड ट्रांसमिशन यूनिट के साथ आता है।
- नई पल्सर 250 की कुछ फीचर्स में फुल-एलईडी लाइटिंग शामिल है।
- इसमें एक सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और एक स्लिपर क्लच शामिल हैं।
संबंधित खबरें:
Royal Enfield जल्द लॉन्च करेगा Electric Bike, मिलेंगे कई शानदार फीचर्स