Amritsar: एक साथ जुड़े जुड़वा भाई Sohna-Mohna को मिली सरकारी नौकरी

0
770
Sohna-Mohna
Sohna-Mohna (Pic: ANI)

बचपन से एक साथ जुड़े जुड़वा भाई Sohna-Mohna को अमृतसर के पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन लिमिटेड (पीएसपीसीएल) में नौकरी मिली है। पीएसपीसीएल में नौकरी मिलने पर Sohna-Mohna बहुत ज्‍यादा उत्‍साहित हैं। उन दोनों ने कहा, “हम नौकरी को लेकर बहुत खुश हैं और हमने 20 दिसंबर को नौकरी ज्‍वाइन की है। उन्‍होंने यह भी कहा, ”हम पंजाब सरकार और पिंगलवाड़ा संस्था को धन्यवाद देते हैं, जिसने हमें यह मौका दिया।”

Sohna-Mohna
Sohna-Mohna (Pic: ANI)

जुड़वा बच्चों का जन्म 14 जून 2003 को दिल्ली में हुआ था। इनका जन्म दो दिल, दो हाथ, दो गुर्दे और दो रीढ़ की हड्डी के साथ हुआ था लेकिन इनका shared लीवर, gall bladder और पैर हैं। बता दें कि जन्म के बाद सोहना और मोहाना को उनके माता-पिता ने छोड़ दिया था जिसके बाद जुड़वा बच्चों को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ले जाया गया था। एम्स में डॉक्टरों ने उन्हें अलग न करने का फैसला किया क्योंकि सर्जरी से घातक जटिलताएं हो सकती थी।

Sohna-Mohna
Sohna-Mohna (Pic: ANI)

Sohna-Mohna के पास काम का अनुभव भी है

Sohna और Mohna के काम को लेकर पीएसपीसीएल के रविन्द्र कुमार ने कहा, ” सोहना-मोहना हमें यहां बिजली के उपकरणों की देखभाल करने में मदद करते हैं। पंजाब सरकार ने उन्हें काम पर रखा है। सोहना को नौकरी मिली और मोहना साथ-साथ मदद करता है। उनके पास काम का अनुभव भी है।”

Sohna-Mohna
Sohna-Mohna (Pic: ANI)

यह भी पढ़ें:  Free Fire December 23 Redeem Codes: कोड को कैसे करें हासिल, मिलेगी Titian Mark Gun Skins

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here