Judge Kamlesh Kumar: कहा जाता है कि मेहनत करने वालों की कभी हार नहीं होती। वे लोग अपने कठिन परिश्रम के बल पर एक न एक दिन अपनी मंजिल को जरूर हासिल कर ही लेते हैं। यहां एक ऐसे परिश्रमी बेटे की कहानी है, जिसके पिता परिवार की आजीविका के लिए ठेले पर छोले-भटूरे बेचते हैं। एक दिन कोई पुलिस वाला आकर बेटे के सामने पिता को थप्पड़ जड़ देता है। बेटा तब तो कुछ नहीं कर पाता है, लेकिन अब उसने जज की परीक्षा पास कर ‘करारा जवाब’ दिया है। यहां बात बिहार के कमलेश की हो रही है…

Judge Kamlesh Kumar: कमलेश ने बिहार ज्यूडिशियरी परीक्षा की पास
बता दें कि बिहार ज्यूडिशियरी परीक्षा 2022 में 64वीं रैंक लाने वाले कमलेश कुमार अभी चर्चा में बने हुए हैं। कमलेश बिहार के सहरसा जिले के रहने वाले हैं। कमलेश बताते हैं कि उनके पिता बहुत ही गरीब परिवार से आते हैं। एक समय में वे अपने पिता के साथ बिहार से दिल्ली आ गए थे। दिल्ली के चांदनी चौक में उनके पिता ने ठेला लगाकर छोले-भटूरे बेचना शुरू कर दिया था। कमलेश कहते हैं कि तब वे दसवीं में थे। वे अपने पिता के साथ ठेले के पास थे। तभी एक पुलिस वाला आया और उनके पिता को जोड़ से एक थप्पड़ जड़ दिया। इतना ही नहीं उसने उनकी ठेले वाली दुकान को बंद भी कर दी। कमलेश बताते हैं कि उस पुलिस वाले पर उन्हें काफी गुस्सा आया, लेकिन तब वे कुछ नहीं कर पाए थे।

तब जज बनने की ठान ली
कमलेश बताते हैं कि उस थप्पड़ वाली घटना का उनपर गहरा असर हुआ। उन्होंने कहा “मुझे उस वक्त बहुत गुस्सा आया, लेकिन मैं कुछ नहीं कर पाया। फिर एक दिन पिता ने मुझे बताया कि ये पुलिसवाले जज से बहुत डरते हैं।” बस यही बात कमलेश के दिल में बैठ गई। उन्होंने जज बनने को ठान लिया। कमलेश बताते हैं कि 2017 में उन्होंने यूपी ज्यूडिशियरी की परीक्षा दी। उसके बाद उन्होंने बिहार ज्यूडिशियरी की तैयारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि पहले अटेम्पट में वे सफल नहीं हो पाए। उसके बाद 3 साल देश में कोरोना का कहर रहा। लेकिन वे हार नहीं माने। कमलेश अपनी तैयारी को जारी रखते रहे।
फिर वे बिहार ज्यूडिशियरी 2022 की परीक्षा में शामिल हुए। आखिरकार उनका इस बार सलेक्शन हो गया। कमलेश ने 31वीं बिहार ज्यूडिशियरी परीक्षा में 64वां स्थान प्राप्त किया है। कमलेश बताते हैं कि जब उन्हें उनकी सफलता का पता चला तो उनकी आंखों मे आंसू आ गए। इस दौरान वे अकेले थे। क्योंकि उनकी मां बाजार गई हुई थी और पिता चांदनी चौक पर छोले-भटूरे बेच रहे थे।
यह भी पढ़ेंः
Donald Trump तीसरी बार लड़ेंगे राष्ट्रपति चुनाव, बोले-बाइडन सरकार में अमेरिका को हुआ काफी नुकसान
जब बेसमेंट में गाने लगी ‘मौंजूलिका’ आमी जे तोमार… डर गए लोग! देखें Viral Video…