MCD Elections 2022 की सरगर्मियां तेज, 2 हजार से ज्‍यादा आवेदकों ने भरा पर्चा, नजफगढ़ में उम्‍मीदवारों ने सर्वाधिक पर्चे भरे

MCD Elections 2022 : काफी प्रत्‍याशियों ने डमी उम्‍मीदवारों के पर्चे भरे हैं, ताकि अंतिम समय में किसी कारणवश उनका नाम खारिज हो जाए तो पार्टी की तरफ से दूसरा व्यक्ति चुनाव लड़ सके।

0
122
MCD Elections 2022 top news today
MCD Elections 2022 t

MCD Elections 2022 : एमसीडी इलेक्‍शन 2022 की सरगर्मियां तेज हो गईं हैं।बीते मंगलवार को पर्चों की जांच का काम शुरू हुआ, जानकारी के अनुसार चुनावी दंगल में करीब 2,021 दावेदारों ने कुल 2,585 नामांकन पत्र दाखिल किए हैं।इनमें अलग-अलग दलों के साथ निर्दलीय उम्‍मीदवार भी मैदान में किस्‍मत आजमा रहे हैं।काफी प्रत्‍याशियों ने डमी उम्‍मीदवारों के पर्चे भरे हैं, ताकि अंतिम समय में किसी कारणवश उनका नाम खारिज हो जाए तो पार्टी की तरफ से दूसरा व्यक्ति चुनाव लड़ सके।

स्‍क्रूटनी के दौरान यदि दस्‍तावेजों में कोई कमी मिलती है, तो उम्‍मीदवारों को उन्‍हें पूरा करने का मौका मिलेगा।अगर वह सही दस्‍तावेज उपलब्‍ध कराने में सफल नहीं हुए तो नामांकन पत्र रद्द हो सकता है।

MCD Elections 2022 top news on nominations.
MCD Elections 2022.

MCD Elections 2022: 18 नवंबर तक नामांकन कर सकेंगे

MCD Elections 2022: चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार 18 नवंबर तक नामांकन पत्र वापस लिए जाएंगे।वहीं 19 नवंबर को अंतिम सूची जारी कर दी जाएगी।जानकाररी के अनुसार कांग्रेस ने 250 में से 249 सीटों पर उम्‍मीदवार उतारे हैं।

MCD Elections 2022: सभी दल ठोक रहे ताल

राज्‍य चुनाव आयोग से मिली जानकारी के अनुसार लाजपत नगर वार्ड पर कुल 9 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं।यहां भाजपा से पूर्व विधायक तरविंदर सिंह मारवाह के बेटे अर्जुन पाल सिंह मारवाह और आम आदमी से सुभाष मल्‍होत्रा भी चुनाव लड़ रहे हैं। जानकारी के अनुसार भाजपा, आप और कांग्रेस के बाद सबसे ज्‍यादा उम्‍मीदवार बसपा ने उतारे हैं।जिनकी संख्‍या 149 है।ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने 20 वार्ड पर प्रत्‍याशी उतारे हैं। इनमें ज्‍यादातर ओखला, उत्‍तर-पूर्वी जिले के मुस्लिम बाहुल्‍य वार्ड शामिल हैं।

MCD Elections 2022: नजफगढ़ में सबसे ज्‍यादा पर्चे भरे

जानकारी के अनुसार नामांकन भरने वाले 2021 उम्‍मीदवारों में 863 महिला और 1158 पुरुष उम्‍मीदवार हैं।सर्वाधिक प्रत्‍याशी वार्ड 17 में हैं। जबकि सबसे कम 4-4 उम्‍मीदवार इन 7 वार्डों के अंतर्गत हैं। जिसमें सादतपुर, आजाद नगर, ललिता पार्क, ग्रेटर कैलाश,एंड्रूज गंज, लाजपत नगर और मंगोलपुरी बी वार्ड है।

MCD Elections 2022: जानिए किसी पार्टी ने कितने उम्‍मीदवार मैदान में उतारे

राजनीतिक दलउम्‍मीदवार
भारतीय जनता पार्टी423
आम आदमी पार्टी493
कांग्रेस334
बसपा149
एनसीवी 33
एआईआईएमआईएम20
जेडीयू31
सीपीआई एम 09
सीपीआई05
सपा01
स्‍वतंत्र523

संबंधित खबरें

MCD Election 2022: दिल्ली MCD चुनाव के लिए AAP ने 117 उम्मीदवारों की जारी की दूसरी लिस्ट, कहां से किसे मिला टिकट? यहां जानें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here