Papaya Food Combinations: पपीते के साथ इन चीजों को खाने से शरीर को हो सकता है बड़ा नुकसान

0
221

Papaya Food Combinations: पपीता हमारे शरीर के लिए काफी फायदेमंद है। ये एक ऐसा फल है जिसे पचाना बेहद आसान है। ग्लोइंग स्किन के लिए लोग पपीते का सेवन करते हैं। इसे खाने से चेहरा काफी खिलाखिला लगता है। लेकिन क्या आपको पता है ऐसे बहुत से फूड है जो पपीते के साथ खाने पर सेहत (Health) पर बुरा असर डालते है। आज हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे हैं कि पपीता खाने के बाद किन चीजों को खाने से बचना चाहिए।

Papaya Food Combinations
Papaya Food Combinations

Papaya Food Combinations: पपीते के साथ नहीं खाना चाहिए इन चीजों को

पपीता के साथ नींबू का सेवन

नींबू और पपीते को एकसाथ नहीं खाना चाहिए। इससे अनीमिया और हीमोग्लोबिन का तालमेल बिगड़ जाता है।

पपीता और संतरा

पपीता और संतरे को भी साथ में कभी नहीं खाना चाहिए क्योंकि संतरा खट्टा होता है और पपीता मीठा होता है। इन दोनों को साथ खाने पर पेट से संबंधित बीमारी हो सकती है।

OIP

पपीता के साथ दही को खाना

दही और पपीता को कभी भी साथ में नहीं खाना चाहिए। दोनों को साथ में खाने पर स्किन से संबंधित समस्या हो सकती है, क्योंकि दोनों की तासीर अलग-अलग होती है।

पपीता और तरबूज

पपीता और तरबूज दोनों ही सेहत के लिए फायदेमंद होते हैं, लेकिन दोनों को एक साथ खाने से पेट की परेशानी हो सकती है।

यह भी पढ़ें:

Aloo Paratha: मसाला पीस कर इस तरह बनाएं घर पर टेस्टी आलू के परांठे

Sex During Pregnancy: प्रेग्नेंसी के दौरान सेक्स करना सही या गलत? जानिए इससे जुड़ी बड़ी बातें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here