Winter Tips: बस इन 3 इंग्रेडिएंट्स से घर पर ऐसे बनाएं ‘Vicks’, सर्दी-जुकाम की हो जाएगी छुट्टी

0
12
बस इन 3 इंग्रेडिएंट्स से घर पर ऐसे बनाएं ‘Vicks’
बस इन 3 इंग्रेडिएंट्स से घर पर ऐसे बनाएं ‘Vicks’

अब जैसे-जैसे मौसम बदलेगा सर्दी ज़ुकाम की समस्या भी लोगों को ज्यादा होगी। ऐसे मौसम में अक्सर लोगों को सर्दी-खांसी की समस्या होती रहती है। खासकर छोटे बच्चों को सर्दी-जुकाम ज्यादा होता है। ऐसे में घरेलू उपाय के साथ विक्स का इस्तेमाल भी किया जाता है। इससे बच्चों को सर्दी-जुकाम में आराम मिलता है लेकिन आप चाहें तो अपने बच्चे के लिए बाजार से विक्स न खरीदकर इसे घर पर ही बना सकते हैं क्योंकि मार्केट से ज्यादा सही घर में बनी चीजें होती हैं। अगर आप नेचुरली अपनी सर्दी, खांसी को कम करना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं कि कैसे आप घर पर ही विक्स बना सकते हैं और बिना किसी डर के 6 महीने के बच्चे से लेकर 60 साल के बुजुर्ग तक को लगा सकते हैं…

Winter Tips: विक्स बनाने की सामग्री

  • घी- 2 चम्मच
  • कपूर की गोलियां- 10-12
  • नमक या सेंधा नमक- आधा चम्मच

Winter Tips: घर पर विक्स इस तरह बनाएं विक्स

  • घर पर विक्स बनाने के लिए सबसे पहले एक पैन लें और अब इसमें दो चम्मच घी डालकर अच्छी तरह से गर्म करें।
  • अब गर्म घी में 10-12 कपूर डालें और फिर इसके बाद आधा चम्मच नमक या सेंधा नमक डालकर इसे अच्छी तरह से पिघलने दें।
  • अब जब तक इस मिश्रण से धुआं न निकलने लगे तब तक इसको गर्म होने दें।
  • इसके बाद इस मिश्रण को गैस से उतारकर एक कंटेनर में डालें और फिर ठंडा होने के लिए छोड़ दें।
  • जब ये मिश्रण ठंडा हो जाएगा तो विक्स की तरह आकार ले लेगा।
  • इस विक्स को बच्चों के पैरों के तलवे या छाती पर लगाएं और सर्दी ज़ुकाम की करें छुट्टी।