Happy New Year 2023: सभी लोग साल 2022 को अलविदा कहने और नए साल का स्वागत करने की तैयारी कर रहे हैं। उम्मीद की जा रही है कि आने वाला साल खुशियों से भरा हो सभी की जिंदगी में खुशियां लेकर आए। नए साल पर लोग एक दूसरे को मैसेजेस करते हैं और आने वाले साल की बधाई देते हैं। आज हम आपके लिए कुछ शानदार मैसेज लेकर आए हैं, जिन्हें आप अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं, और नए साल की बधाई दे सकते हैं।
Happy New Year 2023- इन शायरी से बनेगा अपनों का दिन
-इस नए साल में जो तू चाहे वो तेरा हो
हर दिन खूबसूरत और रात रोशन हो
नया साल तेरा पुराने साल से सुनहरा हो
तुझे मेरे यार नया साल मुबारक हो- Happy New Year 2023
-नव वर्ष की पावन बेला में, है यही शुभ संदेश
हर दिन आए आप के जीवन में, लेकर खुशियां विशेष – Happy New Year 2023
-नया सवेरा नई किरण के साथ
नया दिन एक प्यारी मुस्कान के साथ
आपको नया साल मुबारक हो
ढेर सारी दुआों के साथ – Happy New Year 2023
-साल बदल रहा है, साथ नहीं – हैप्पी न्यू ईयर 2023
-भुलाकर सारे दुःख भरे पल;
दिल में बसा लो आने वाले कल को;
मुस्कुराओ खुल कर चाहे जो भी हो पल;
क्योंकि आ रहा है नया साल लेकर खुशियों के पल!
संबंधित खबरें: