Date Night Ideas: प्यार भरे किसी भी रिश्ते को बरकरार रखने के लिए उसमें पूरा वक्त और एफर्ट्स डालना बेहद जरूरी है। हम सभी ये जानते हैं कि रिश्ते को हेल्दी रखने के लिए डेट्स कितनी जरूरी हैं। अपने पार्टनर के साथ डेट प्लान करने से सालों-साल रिश्ते में वहीं प्यार और चिंगारी बाकी रहती है जैसी शुरुआत में थी।
पार्टनर के साथ डेटिंग के लिए सबसे बेस्ट आईडिया होता है मून लाइट डेट्स यानी चांदनी रात में अपने पार्टनर के साथ खास समय बिताना। जिससे वह आपकी दीवानी हो जाए। हालांकि कई बार कपल एक साथ सालों तक रहने के कारण डेट्स नाइट्स को भूल जाते हैं। मगर आज हम आपको कुछ आसान डेट्स नाइट्स के बारे में बताने वाले हैं, जिसे प्लान करके आप अपने पार्टनर के साथ रोमांस बरकरार रख सकते हैं।

Date Night Ideas: रिश्ते में रोमांस जगाने के लिए प्लान करें ये 7 डेट्स नाइट्स
1- एक ड्रीम डेट पर जाएं
डेट करने के लिए सबसे आसान और खूबसूरत तरीका है एक ड्रीम डेट। ड्रीम डेट आप अपने पार्टनर को उसी जगह पर लेकर जा सकते हैं जहां आपकी पहली मुलाकात हुई थी। ऐसा करने से आपके रिश्ते में एक नई जान आ जाएगी। हालांकि, अगर आप उस स्थान पर नहीं जा सकते तो आप अपने पार्टनर की कोई भी पसंदीदा जगह उसे लेकर जाए। इस दौरान आप इस तरह से तैयार हो कि आपकी पार्टनर आपको देखकर हैरान हो जाए।
2- एक साथ करें डिनर
एक-दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बिताने का यह सबसे अच्छा तरीका है कि आप एक साथ डिनर करें। किसी हाई-फाई रेस्टोरेंट में खाना खाने से अच्छा है कि आप अपने पार्टनर के साथ घर में रहकर खाना बनाए और खाना खाए। ऐसा करने से आप आपने पार्टनर के साथ ज्यादा वक्त बिता पाएंगे और आपके बीच नजदीकियां और बढ़ जाएगी।

3- गेम नाइट का प्लान बनाएं
भले ही आप बढ़े हो गए हो लेकिन अपने भीतर के बच्चे को जगाए रखना बहुत जरूरी है। कपल एक दूसरे के साथ क्वालिटी टाइम बीताने के लिए जरूरी नहीं है कि सिर्फ रोमांस करें। कपल एक साथ नाइट गेम खेल सकते हैं। ऐसा करने से आपके अंदर का बच्चा फिर से जिंदा हो जाएगा। कपल्स चाहें तो अपनी पसंद का कोई भी गेम खेल सकते हैं। हालांकि, घर में रहकर आप पार्टनर के साथ बोगल, कनेक्ट, जेंगा, सीक्वेंस और स्क्रैबल जैसे टू-प्लेयर बोर्ड गेम खेल सकते हैं।
4- लाइट म्यूजिक के साथ एक-दूसरे की बातों को सुने
संगीत किसी भी मौके के लिए सबसे परफेक्ट चीज है। अगर आप डेट नाइट प्लान कर रहे हैं तो म्यूजिक बेहद लाइट और दिल छू जाने वाला होना चाहिए। इसी के साथ आप अपने पार्टनर से बातें करते हुए म्यूजिक का आनंद ले सकते हैं। मधुर म्यूजिक के साथ अपने पार्टनर के साथ बात करना बेहद रोमांटिक होता है।
5- कपल स्पा का लें आनंद

मानसिक शांति के साथ-साथ मसल्स को आराम देने वाले स्पा एक्सपीरियंस को कौन नहीं पसंद करेगा? अपने साथी के साथ आप एक कपल स्पा एक्सपीरियंस कर सकते हैं। इसके लिए आप कपल स्पा बुक करें और अपने व्यस्त जीवन से निकलकर इसका आनंद ले।
हालांकि, अगर आप किसी स्पा में नहीं जाना चाहते तो आप घर में ही सुगंधित तेलों, धीमे संगीत और गर्म पानी के बबल बाथ के साथ एक रोमांटिक इन-हाउस स्पा की योजना भी बना सकते हैं।
6- स्टार-गेजिंग के लिए जाएं
रात के समय जब सभी सो रहे होते हैं। तब आपके पास कम प्रदूषण और कम शोर के साथ पूरा आकाश होता है, तो इसका वास्तविक अनुभव प्राप्त कर सकते हैं। स्टार-गेजिंग का अनुभव प्राप्त करने का सबसे अच्छा तरीका है कि शहर की सीमा के बाहरी इलाके में एक कैंपिंग की योजना बनाए।
यह ऐसी जगह होनी चाहिए जहां साफ आसमान हो और परेशान करने के लिए कोई शोर न हो। अपने पार्टनर के साथ एक रात बिताएं, सितारों की छांव में और आपस में प्यार भरी बातें करें।

7- एडवेंचर्स डेट पर जाएं
अगर आप और आपके पार्टनर काफी रोमांचक है तो आप अपने पार्टनर के साथ रात के समय किसी ऐसी जगह घूमने जा सकते हैं जहां आपको एकांत के साथ रोमांच भी मिले। इसके लिए आप बोनफायर नाइट कर सकते हैं या फिर रात के समय बाहर पार्टनर के साथ धीमें संगीत के साथ एक यादगार रात गुजार सकते हैं। साथ ही किसी भी एडवेंचर एक्टिविटी को करने के लिए एक रोमांटिक थ्रिल जरूर मिलता है।
यह भी पढ़ें:
- प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए बेस्ट हैं ये ड्रेसेस, दिखना है स्टाइलिश तो इन आउटफिट आइडियाज को करें फॉलो
- सर्दियों में स्वेटर के बोझ ने बिगाड़ दिया आपका फैशन? दिखना है हॉट तो अपनाएं ये शानदार स्टाइलिंग टिप्स