प्री-वेडिंग फोटोशूट के लिए बेस्ट हैं ये ड्रेसेस, दिखना है स्टाइलिश तो इन आउटफिट आइडियाज को करें फॉलो

0
167
Pre Wedding Shoot Dresses
Pre Wedding Shoot Dresses

Pre Wedding Shoot Dresses: प्री-वेडिंग फोटोशूट करवाना आज के समय में एक ट्रेंड बन गया है। पिछले कुछ सालों में कपल्स में प्री-वेडिंग फोटोशूट का चलन काफी बढ़ा है। प्री-वेडिंग फोटोशूट शादी से पहले अपने पलों को फोटोशूट के माध्यम से कैद करना है। वह अपने रिश्ते की शुरुआत से पहले के समय को हमेशा जिंदा रखने के लिए इस फोटोशूट को करवाते हैं। प्री-वेडिंग फोटो शूट के माध्यम से अपने यादों को संजोना एक शानदार तरीका है। इसमें कपल्स एक अच्छे आउटफिट के साथ शूट करवाते हैं।

Pre Wedding Shoot Dresses
Pre Wedding Shoot Dresses

कई बार महिलाएं अपने फोटोशूट ड्रेस को लेकर काफी परेशान रहती हैं। उन्हें समझ नहीं आता कि वह प्री-वेडिंग फोटोशूट में किस तरह के आउटफिट पहनें। इसी सिलसिले में आज हम आपको कई सुझाव देने वाले हैं।

Pre Wedding Shoot Dresses: अनारकली ड्रेस

Pre Wedding Shoot Dresses
Pre Wedding Shoot Dresses

प्री-वेडिंग शूट के लिए आप अनारकली ड्रेस का चुनाव कर सकते हैं। अनारकली ड्रेस इस तरह के शूट के लिए काफी बेस्ट मानी जाती है। लेकिन अगर आपकी हाइट छोटी है तो आप अनारकली ड्रेस न पहनें। इससे आप और छोटी नजर आ सकती हैं।

सलवार कुर्ता

Pre Wedding Shoot Dresses
Pre Wedding Shoot Dresses

प्री-वेडिंग शूट के लिए स्टाइलिश सलवार सूट भी आप पहन सकती हैं। इससे आपका लुक और ज्यादा निखर कर आएगा। इस शूट में तरह-तरह के पोज होते हैं। इसलिए आप इस ड्रेस में ज्यादा सहज महसूस करेंगे।

साड़ी

Pre Wedding Shoot Dresses
Pre Wedding Shoot Dresses

आप प्री-वेडिंग शूट में साड़ी भी ट्राई कर सकती हैं। इसके लिए आप अपने फोटोग्राफर से बातचीत करें और अपनी साथी से चर्चा करें कि कैसी साड़ी आप शूट में पहनें। साड़ी आपके शरीर पर अच्छी तरह से फिट होनी चाहिए। कलर का चुनाव भी आप लोकेशन के हिसाब से कर सकते हैं। आप शूट की थीम के अनुसार साड़ी का चुनाव कर सकते हैं। आप शूट में पारंपरिक पोशाक भी पहन सकते हैं।

फॉर्मल

Pre Wedding Shoot Dresses
Pre Wedding Shoot Dresses

प्री-वेडिंग शूट के लिए फॉर्मल लुक भी काफी सही माना जाता है। अगर आप फॉर्मल लुक में तस्वीरें करवाते हैं तो यह काफी क्लासी लगती हैं। आप अपने पार्टनर के साथ बातचीत करके अपने फॉर्मल लुक के कलर का चुनाव कर सकते हैं।

संबंधित खबरें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here