Christmas के मौके पर ऐसे करें Celebration , दिल्‍ली के इन चर्च में जाकर जरूर देखें यीशु, मरियम की मनोरम झांकी

Christmas:कोरोना के दो वर्ष बीत जाने के बाद ये पहला मौका होगा जबकि क्रिसमस के मौके पर चर्च में लोगों की भीड़ उमड़ेगी। इसके साथ ही साथ कई रंगारंग एवं सांस्‍कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।

0
213
Christmas Delhi's famous church
Christmas

Christmas: क्रिसमस यानी बड़ा दिन जो हर किसी के लिए के बेहद खास होता है।क्रिसमस का जश्‍न नववर्ष आगमन के साथ और भी जबरदस्‍त हो जाता है।खासतौर से सांता क्‍लॉज, क्रिसमस कैरोल और बेहद खास प्रभु यीशु और मरियम की सुंदर झांकियां।कोरोना के दो वर्ष बीत जाने के बाद ये पहला मौका होगा जबकि क्रिसमस के मौके पर चर्च में लोगों की भीड़ उमड़ेगी। इसके साथ ही साथ कई रंगारंग एवं सांस्‍कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।आइए बताते हैं 25 दिसंबर के दिन आप दिल्‍ली के किन चर्च में घूमकर मना सकते हैं क्रिसमस।

Christmas: दिल्‍ली का दिल सेक्रेड हार्ट कैथेड्रल चर्च

ये दिल्‍ली का सबसे फेमस और पुराना चर्च है। जानकारी के अनुसार वर्ष 1935 में इसकी स्‍थापना की गई थी।इसकी पहचान खास लाल पत्‍थर से बना होना है। इसे दिल्‍ली का सबसे बड़ा चर्च भी कहा जाता है।ये सुबह 6 बजे से शाम 7 बजे तक खुला रहता है।

Christmas: सेंट जेम्‍स चर्च

दिल्‍ली में स्थित चर्च में कश्‍मीरी गेट स्थित सेंट जेम्‍स चर्च का नाम खास है। जानकारी के अनुसार सन 1836 में स्‍थापित पहला चर्च है जहां पुरानी वास्‍तुकला और फ्लोरेन्टाइल गुंबद है।लोथियन रोड पर स्थित चर्च सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे खुला रहता है।

सेंट थॉमस चर्च

दिल्ली के आरके पुरम स्थित सेंट थॉमस चर्च 1972 में बनाया गया।इस चर्च में मुगल वास्तुकला की झलक देखने को मिलती है।इसी वजह से ये बाकी चर्च से काफी अलग है। इस क्रिसमस अपने बच्चों को यहां घूमाने जरूर लेकर जाएं।

सेंट ल्यूक्स चर्च
क्रिसमस के दौरान दिल्ली के डिफेंस कॉलोनी में मौजूद सेंट ल्यूक्स चर्च में भी जबरदस्‍त रौनक देखने को मिलती है। अगर आप सेंट्रल या साउथ दिल्ली में रहते हैं और फेस्टिव सीजन को एंजॉय करना चाहते हैं, तो आपको इस चर्च में जरूर जाना चाहिए।

संबंधित खबरें