Tunisha Sharma Suicide Case: तुनिषा शर्मा सुसाइड केस को लेकर पुलिस की जांच जारी है। पुलिस एक्ट्रेस के एक्स बॉयफ्रेंड शीजान खान से लगातार पूछताछ कर रही है। अब पुलिस ने शीजान का एक और दिन का रिमांड मांगा है, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया है। रिमांड कॉपी में बताया गया कि शीजान ने तुनिशा को थप्पड़ मारा था और साथ ही उस पर उर्दू सीखने का दबाव बना रहा था। शीजान, तुनिशा को हिजाब पहनने के लिए कह रहा था। इस आधार पर पुलिस ने शिजान का पुलिस रिमांड मांगा है, जिसके बाद कोर्ट ने शिजान को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है।

Tunisha Sharma Suicide Case: क्या लिखा है रिमांड कॉपी में?
पुलिस की रिमांड कॉपी में कहा गया है कि तुनिषा शर्मा शिजान के साथ उसके मेकअप रूम में थी। फिर शेजान शूट के लिए गए। इसके बाद तुनिषा फिर से अपने मेकअप रूम में चली गईं और वहां अपना मोबाइल रखकर शेजान के मेकअप रूम में चली गईं और वहां आत्महत्या कर ली। यह सब सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है।
यह भी पढ़ें: