निर्भया केस में दोषियों के लिए नया डेथ वारंट पटियाला हाउस कोर्ट ने जारी कर दिया गया है। उनको 3 मार्च की सुबह 6 बजे फांसी दी जाएगी। निर्भया केस के चारो दोषियों को एक साथ फांसी दी जाएगी। आपको बता दें कि इससे पहले दोषियों को एक फरवरी को फांसी दी जानी थी जो बाद में टल गई थी।

कोर्ट के फैसले पर बात करते हुए निर्भया के पिता ने कहा कि वो कोर्ट के फैसले से ख़ुश हैं। निर्भया की मां ने भी उम्मीद जताते हुए कहा कि मैं 7 साल से संघर्ष कर रही हूं और उम्मीद है कि अब 3 मार्च को निर्भया के दोषियों को फांसी की सजा मिल जाएगी। वहीं दोषियों के वकील एपी सिंह का कहना है कि अभी भी कानूनी विकल्प बाकी हैं।

इससे पहले कोर्ट में सुनवाई के दौरान दोषी मुकेश ने अदालत में कहा कि वह नहीं चाहता कि न्यायाधीश द्वारा नियुक्त न्यायमित्र वृंदा ग्रोवर उसके मामले की पैरवी करें। इसके बाद कोर्ट ने दोषी मुकेश की मांग पर अधिवक्ता रवि काजी को उसके मामले की पैरवी के लिए नियुक्त किया है।

वहीं तिहाड़ जेल प्रशासन ने इस मामले में स्टेटस रिपोर्ट कोर्ट में दाखिल की और बताया कि मौत की सजा पाया दोषी विनय शर्मा भूख हड़ताल पर है। कोर्ट ने विनय शर्मा की भूख हड़ताल पर जेल अधीक्षक को निर्देश दिया कि वह कानून के अनुसार, उसकी देखभाल करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here