Supreme Court: नवाब मालिक के ऊपर ED की कार्रवाई को लेकर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई हुई। वकील कपिल सिब्बल ने CJI के समक्ष मामले को मेंशन करते हुए कहा कि मलिक पर 2005 के एक्ट के आधार पर कार्रवाई हो रही है।जबकि यह मामला पहले का है। इस मामले पर जल्द सुनवाई की जाए। CJI ने कहा कि हम पूरे मामले को देखेंगे।
ED द्वारा मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में नवाब मलिक पर हसीना पारकर की एक जमीन को खरीदने का आरोप है।उन पर आरोप यह भी है कि उन्होंने 300 करोड़ की जमीन को महज 55 लाख रुपये में खरीदा।ED इस पूरे ट्रांजेक्शन में मनी लॉन्ड्रिंग का आरोप मलिक पर लगा रही है।फिलहाल नवाब मलिक को ED ने दाऊद इब्राहिम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में 23 फरवरी को गिरफ्तार किया था। वे जेल में बंद हैं।
Supreme Court: दाऊद इब्राहिम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के मामले की सुनवाई
महाराष्ट्र सरकार के मंत्री और राकांपा नेता नवाब मलिक को विशेष पीएमएलए कोर्ट ने 7 मार्च तक ईडी की हिरासत में भेजने का आदेश जारी किया है। इससे पहले उन्हें तीन मार्च तक की हिरासत में भेजा गया था।मलिक पर दाऊद इब्राहिम मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समम्लित होने का आरोप है।
इस मामले में उन्हें 23 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था।इस दौरान अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल अनिल सिंह और अधिवक्ता हितेन वेनेगांवकर ने मूल रूप से 14 दिन की हिरासत मांगी थी।बाम्बे हाईकोर्ट ने मलिक की एक याचिका पर सुनवाई की अनुमति दी, जिसमें उनकी गिरफ्तारी और रिमांड आदेश को चुनौती देने की मांग की गई थी।
संबंधित खबरें