Nora Fatehi Defamation Case: बॉलीवुड की दो अभिनेत्रियों में इन दिनों लगातार टकरार की खबरें सामने आ रही हैं। इन दोनों का नाम जैकलीन फर्नांडीस और नोरा फतेही है। महाठग सुकेश चंद्रशेखर के 200 करोड़ ठगी मामले के कारण इन दोनों में विवाद थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। गत दिनों नोरा ने जैकलीन पर मानहानी का केस भी किया था, जिसको लेकर कोर्ट ने अपडेट दिया है और कहा कि इसकी सुनवाई मार्च में होगी। वहीं, नोरा को लेकर सुकेश ने बड़ा दावा भी किया है।

Nora Fatehi Defamation Case: 25 मार्च 2023 को होगी सुनवाई
दरअसल, नोरा फतेही ने अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडीस पर मानहानी का केस किया था। न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार, दिल्ली के पटियाला कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई करने के लिए 25 मार्च 2023 की तारीख तय की है। बता दें कि अभिनेत्री नोरा फतेही ने पिछले दिनों जैकलीन फर्नांडीस और कई मीडिया संगठनों के खिलाफ मानहानी का मुकदमा दायर की थी। इस मामले में जैकलीन ने व्यक्तिगत रूप से कुछ खास तो नहीं कहा है लेकिन उनके वकील प्रशांत पाटिल का कहना है कि नोरा को कोई गलतफहमी हुई है।
वकील ने जैकलीन पर लगाए गए नोरा के सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया है। हालांकि, अब सुकेश चंद्रशेखर ने अपनी चिट्ठी में बड़ा दावा करते हुए नोरा पर गंभीर आरोप लगाया है।

चिट्ठी में क्या लिखा सुकेश ने?
मालूम हो कि 200 करोड़ रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुकेश चंद्रशेखर जेल में बंद है। उसने चिट्ठी लिखकर नोरा फतेही पर गंभीर आरोप लगाते हुए जैकलीन के साथ अपने रिश्तों को लेकर कई बड़े दावें किए हैं। सुकेश का चिट्ठी के माध्यम से कहना है कि नोरा ने आर्थिक अपराध ब्यूरो के सामने अपना बयान बदला था। सुकेश ने दावा किया है “नोरा चाहती थी कि मैं जैकलीन को छोड़ दूं। मेरे मना करने के बाद भी नोरा मुझे कॉल कर परेशान करती थी।” सुकेश ने अपनी चिट्ठी में आगे लिखा है “जैकलीन और मैं गंभीर रिश्ते में थे। यही कारण है कि नोरा, जैकलीन से जलती थी। मुझे जैकलीन को लेकर भड़काती थी और ब्रेनवॉश कर रही थी।”
सुकेश ने अपनी चिट्ठी में नोरा पर आरोप लगाया है “नोरा चाहती थी कि मैं जैकलीन को छोड़ दूं और उसके साथ डेटिंग करना शुरू कर दूं। नोरा मुझे दिन में कम से कम 10 बार कॉल करने की कोशिश करती थी।”
यह भी पढ़ेंः
‘मेरी गलती तो बता दो..’, बुजुर्ग शिक्षक पर महिला कॉन्सटेबल की गुंडागर्दी! देखें Viral Video