Nambi Narayanan को फंसाने वाले अधिकारियों की जमानत पर 3 जनवरी को होगी सुनवाई, आरोपियों की तरफ से Kapil Sibal हैं वकील

0
451
Supreme Court,NEET-UG Exam
Supreme Court

ISRO के पूर्व वैज्ञानिक Nambi Narayanan को फंसाने के मामले में आरोपी अधिकारियों की जमानत मामले में Supreme Court में मंगलवार को सुनवाई नहीं हुई। आरोपियों की तरफ से पेश होने वाले वकील कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) के बीमार होने की वजह से सुनवाई नहीं हो सकी। सुप्रीम कोर्ट में अब इस मामले पर 3 जनवरी को सुनवाई होगी।

दरअसल ISRO के पूर्व वैज्ञानिक नंबी नारायणन को झूठे जासूसी मामले में फंसाने वाले पुलिसवालों को दी गई जमानत के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में CBI ने याचिका दाखिल की है। मामले में क्रायोजेनिक इंजन बना रहे नंबी नारायण को 1994 में केरल पुलिस ने फ़र्ज़ी केस बना कर गिरफ्तार किया था।

केरल हाई कोर्ट ने पुलिस अधिकारी की याचिका खारिज की

Kerala High Court ने पिछले महीने नंबी नारायणन को गलत तरीके से फंसाने वाले पूर्व पुलिस अधिकारी एस. विजयन की याचिका खारिज कर दी थी। अधिकारी की याचिका में आरोप लगाया गया था कि नारायणन ने उनके खिलाफ दर्ज मामले में CBI जांच को प्रभावित किया था। बता दें कि विजयन और केरल के 17 अन्य पूर्व पुलिस और IB के अधिकारियों के खिलाफ 1994 में नारायणन को कथित तौर पर झूठे केस में फंसाने के आरोप में CBI जांच जारी है।

इसे भी पढ़ें: Supreme Court ने केंद्र सरकार की चारधाम परियोजना को मंजूरी दी