Gyanvapi Case: श्रृंगार गौरी नियमित दर्शन पूजन मामले में शुक्रवार यानि आज बेहद अहम फैसला आने की उम्मीद थी। लेकिन वाराणसी जिला अदालत ने फैसला 11 अक्टूबर तक के लिए टाल दिया है। 4 महिलाओं द्वारा ज्ञानवापी के वजू खाने में मिले कथित शिवलिंग के कार्बन डेटिंग के लिए याचिका दी गई थी। इस पर सुनवाई पूरी हो चुकी है, शुक्रवार को इस पर फैसला होना था। हालांकि, कोर्ट ने फैसला फिलहाल के लिए टाल दिया है।
जिला न्यायाधीशों की अदालत उन 4 हिंदू महिला याचिकाकर्ताओं की याचिका पर सुनवाई कर रही है जिन्होंने पिछले महीने ‘शिवलिंग’ के महत्व पर जोर देते हुए “वैज्ञानिक जांच” के लिए याचिका दायर की थी। हालांकि, मस्जिद समिति ने कहा कि जिस वस्तु को ‘शिवलिंग’ कहा जा रहा है वह वास्तव में एक ‘फव्वारा’ है।
Gyanvapi Case:आखिर क्या है दलील?
अपनी संशोधित याचिका में, महिलाओं ने कहा कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण जांच प्रदर्शनों की सूची में कार्बन डेटिंग प्रक्रिया को शामिल कर सकता है। हालांकि, 5 महिला में से 1 ने कार्बन डेटिंग की मांग नहीं की है। उन्हें डर है कि इससे शिवलिंग को नुकसान होगा। बता दें कि वाराणसी में ज्ञानवापी मस्जिद उन कई मस्जिदों में से एक है जिसे मंदिरों के खंडहरों पर बनाई गई थीं।

Gyanvapi Case: मस्जिद समिति की राय
हिंदू महिलाओं द्वारा दरगाह के अंदर साल भर पूजा करने की अनुमति की मांग करने वाली मूल याचिका का हवाला देते हुए, मस्जिद समिति ने पहले वैज्ञानिक जांच याचिका पर आपत्ति जताते हुए कहा था कि इसका इसकी संरचना से कोई लेना-देना नहीं है।
12 सितंबर को, वाराणसी के जिला न्यायाधीश ने मस्जिद समिति की उस चुनौती को खारिज कर दिया, जिसमें कहा गया था कि हिंदू महिलाओं द्वारा मस्जिद परिसर के अंदर साल भर पूजा करने के मामले का कोई कानूनी आधार नहीं है। उनकी चुनौती को उन सभी तीन मामलों में खारिज कर दिया गया, जिनका उन्होंने हवाला दिया था।
यह भी पढ़ें:
- Gyanvapi Case Update: हिन्दू पक्ष के हक में आया ज्ञानवापी मस्जिद मामले में कोर्ट का फैसला, अगली सुनवाई 22 सितंबर को…
- Gyanvapi Case: ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर अहम फैसला आज, छावनी में तब्दील हुआ कोर्ट परिसर, वाराणासी में धारा 144 लागू