Pawan Khera Arrested: पवन खेड़ा को गुरुवार (23 फरवरी) को दिल्ली से गिरफ्तार किया। इस मामले को लेकर कांग्रेस (Congress) सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) पहुंची। सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस की याचिका पर सुनवाई के दौरान कहा कि केस को रद्द कराने के लिए हाई कोर्ट जाएं, हम कहेंगे कि मजिस्ट्रेट उन्हें अंतरिम जमानत दे दें। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार तक खेड़ा को अंतरिम राहत देते हुए खेड़ा को संरक्षण का आदेश जारी किया। इस बीच खेड़ा निचली अदालत में जमानत याचिका दाखिल कर सकते हैं। कांग्रेस की ओर से सिंहवी ने कोर्ट से कहा कि असम पुलिस ने CrPC की धारा 41 के तहत आरोपी को पहले पूछताछ के लिए समन नहीं किया है। यहां प्रक्रिया का पालन किए बिना सीधे गिरफ्तार करने के लिए आए हैं। इसलिए खेड़ा को जमानत मिलनी ही चाहिए। गिरफ्तारी के बाद पवन खेड़ा को द्वारका अदालत में पेश किया गया।

Pawan Khera Arrested: कांग्रेस ने भाजपा पर लगाए आरोप
बता दें कि खेड़ा अन्य कांग्रेस नेताओं के साथ 24 फरवरी से शुरू होने वाले पार्टी के पूर्ण सत्र में भाग लेने के लिए रायपुर जा रहे थे। उन्हें उतारे जाने के बाद पार्टी के कई नेता विमान से उतर गए और उन्होंने हवाई पट्टी पर धरना दिया। नेताओं ने केंद्र सरकार पर “अत्यधिक मनमानी” का आरोप लगाया और पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि तानाशाह रवैये से वो चकित हैं। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि जब तक हम सभी को सवार होने की अनुमति नहीं दी जाती, तब तक यह उड़ान नहीं भरेगी। उन्होंने कहा कि अगर पवन खेड़ा कुछ गलत किया है, तो उसके खिलाफ जांच शुरू करें। ये लुका छिपी खेलने का क्या फायदा।
यह भी पढ़ें: