न्यायपालिका से लेकर कार्यपालिका के गलियारों तक भूचाल ला देने वाले सुप्रीम कोर्ट के जजों के विवाद का मामला अब सुलझता नजर आ रहा है। मीडिया के सामने आकर नाराजगी जताने वाले सुप्रीम कोर्ट के चारों जजों जस्टिस जे चेलमेश्वर…जस्टिस मदन बी लोकुर….जस्टिस कुरियन जोसेफ और जस्टिस रंजन गोगोई से मंगवालर (16 जनवरी) को देश के प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा ने मुलाकात की।
चीफ जस्टिस के चेंबर में हुई यह मुलाकात करीब बीस मिनट तक चली। सूत्रों की माने तो इन पांचों जजों के बीच बुधवार को भी बैठक होगी जिसमें सुप्रीम कोर्ट से जुड़े सभी मुद्दों पर चर्चा किए जाने की संभावना है। वैसे तो परंपरा के मुताबिक सोमवार को भी सुप्रीम कोर्ट में कार्यवाही शुरू होने से पहले सभी जजों की मुलाकात हुई थी लेकिन मंगवालर को प्रधान न्यायाधीश ने अगल से इन चारों जजों से मुलाकात की। मीडिया के सामने इन जजों द्वारा नाराजगी जताए जाने के बाद प्रधान न्यायाधीश के साथ उनकी यह पहली मुलाकात थी। चीफ जस्टिस और दूसरे जजों की मुलाकात से सुप्रीम कोर्ट में पैदा हुए विवाद के जल्द सुलझ जाने की उम्मीद जताई जा रही है।
अटॉर्नी जनरल केके वेणुगोपाल ने भी उम्मीद जताई कि सुप्रीम कोर्ट के जजों के बीच छिड़ा विवाद अगले दो-तीन दिनों में सुलझा लिया जाएगा हालांकि सोमवार को उन्होंने विवाद सुलझने का दावा किया था लेकिन मंगलवार को उन्होंने कहा कि अभी थोड़ा और वक्त लगेगा। वहीं सुप्रीम कोर्ट बार एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास सिंह ने भी पीटीआई से बातचीत में कहा कि यह संकट इस हफ्ते के अंत तक सुलझा लिया जाएगा।
आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट में 12 जनवरी को तब संकट उत्पन्न हो गया था जब चार वरिष्ठतम न्यायाधीशों न्यायमूर्ति जे चेलमेश्वर, न्यायमूर्ति रंजन गोगोई, न्यायमूर्ति मदन बी लोकुर और न्यायमूर्ति कुरियन जोसेफ ने भारत के प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा के नेतृत्व में शीर्ष न्यायालय के कामकाज की खुले तौर पर आलोचना की थी।