Azam Khan: आजम खान की जमानत पर लगाई गई शर्तों को SC ने हटाया

Azam Khan: सपा नेता आजम खान को हाल ही में कोर्ट से जमानत मिल गई है। लेकिन इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत के साथ-साथ आजम खान पर कुछ शर्तें भी लगाई थी। कोर्ट की लगाई शर्तों को चुनौति देते हुए आजम खान ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी।

0
211
Azam Khan
Azam Khan

Azam Khan: सपा नेता आजम खान को हाल ही में कोर्ट से जमानत मिल गई है। लेकिन इलाहाबाद हाईकोर्ट ने जमानत के साथ-साथ आजम खान पर कुछ शर्तें भी लगाई थीं। कोर्ट की लगाई शर्तों को चुनौती देते हुए आजम खान ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। जिसपर कोर्ट ने सुनवाई करते हुए आजम खान पर लगी सभी शर्तों को हटा दिया है। इस फैसले के आने पर आजम खान ने राहत की सांस ली है।

Allahabad High Court: आजम खान के जमानत पर इलाहाबाद हाई कोर्ट की लगाई गई शर्तों के खिलाफ आजम खान ने दायर की याचिका
Allahabad HC

Azam Khan: आजम खान की याचिका पर कोर्ट में जस्टिस चंद्रचूड़ ने क्या कहा?

सुप्रीम कोर्ट ने आजम खान को राहत देते हुए इलाहाबाद हाईकोर्ट के द्वारा जमानत के तौर पर लगाई गई शर्तों पर रोक लगा दी है। इसके साथ ही कोर्ट ने आजम खान को नोटिस जारी करते हुए जवाब दाखिल करने के आदेश दिए हैं।
आज सुनवाई के दौरान जस्टिस चंद्रचूड़ ने कहा कि इलाहाबाद हाईकोर्ट की ओर से जमानत देते हुए लगाई गई शर्त उचित प्रतीत नहीं होती है।

Allahabad High Court: आजम खान के जमानत पर इलाहाबाद हाई कोर्ट की लगाई गई शर्तों के खिलाफ आजम खान ने दायर की याचिका
Azam Khan

जिसमें इलाहाबाद हाईकोर्ट की सिंगल जज की बेंच ने आजम खान को जमानत देते हुए 13.8 हेक्टेयर जमीन को जिला प्रशासन के हवाले करने का आदेश जारी किया था। हाईकोर्ट के फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने अपत्ति जताते हुए फैसले में बदलाव किया है और आजम खान पर जमानत के साथ लगी शर्तों को हटा दिया है।

Azam Khan: आखिर क्या थी हाईकोर्ट की शर्तें

Allahabad High Court: आजम खान के जमानत पर इलाहाबाद हाई कोर्ट की लगाई गई शर्तों के खिलाफ आजम खान ने दायर की याचिका
Azam Khan

दरअसल, जौहर यूनिवर्सिटी कैम्पस के करीब 13 हेक्टेयर जमीन को जिला प्रशासन ने हाई कोर्ट के आदेश पर अपने कब्ज़े में लिया है। अब प्रशासन कैंपस की दो बिल्डिंग को गिराने की तैयारी में है। इन बिल्डिंग पर कार्रवाई के खिलाफ सपा नेता आजम खान 23 मई को याचिका दायर की थी। जिस पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की गई।

संबंधित खबरें:

Azam Khan Hearing: आजम खान के वकील का यूपी सरकार पर आरोप, राजनीतिक द्वेष के चलते ले रहे बदला

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here