पुस्‍तक प्रेमियों का इंतजार हुआ खत्‍म, World Book Fair 2023 का होगा आगाज, जानें टिकट, टाइमिंग, वेन्‍यू और बहुत कुछ

World Book Fair 2023:

0
300
World Book Fair 2023 top news
World Book Fair 2023 top news

World Book Fair 2023: पुस्‍तक प्रेमियों का इंतजार खत्‍म होने को है। पोस्‍ट कोविड काल के पूरे 2 साल बाद कल याली 25 फरवरी 2023 से विश्‍व पुस्‍तक मेले का आगाज होने जा रहा है।25 फरवरी 2023 से 5 मार्च तक चलने वाला पुस्‍तक मेला बेहद खास रहने वाला है। पुस्‍तक मेला दोगुनी क्षमता के साथ शुरू होगा।जानकारी के अनुसार यहां 1 हजार प्रकाशक और 2 हजार से अधिक स्‍टॉल लगेंगे।विश्‍व पुस्‍तक मेले का उदघाटन 25 फरवरी को शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, फ्रांसीसी राजदूत इमैनुएल लेनिन और नेशनल बुक ट्रस्ट के अध्‍यक्ष गोविंद प्रसाद शर्मा करेंगे।उत्‍सव का अंतिम संस्‍करण जनवरी 2020 में आयोजित किया गया था।

World Book Fair 2023 news
World Book Fair 2023

World Book Fair 2023: आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर होंगी सांस्‍कृतिक गतिविधियां

World Book Fair 2023: इस वर्ष पुस्‍तक मेले में आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर कई साहित्‍यिक और सांस्‍कृतिक गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा।
लगातार 9 दिनों तक चलने वाले पुस्‍तक मेले में 50 से अधिक सांस्‍कृतिक कार्यक्र ओपन माइक, सेना और पुलिस बैंड प्रदर्शन,टॉक शो और कार्यक्रमों का आयोजन होगा।
बच्‍चों के लिए स्‍किट, नाटक, नुक्‍कड़ नाटक, कहानी सत्र, कार्यशाला और पैनल चर्चा आदि गतिविधियां भी आयोजित की जाएंगी।

World Book Fair 2023: यहां जानिए विश्‍व पुस्‍तक मेले में क्‍या होगा खास ?

  • 25 से 5 मार्च तक चलेगा पुस्‍तक मेला
  • 1 हजार से अधिक प्रकाशक करेंगे शिरकत
  • 2 हजार होंगे स्‍टाल
  • प्रगति मैदान के गेट नंबर-4 से करें प्रवेश
  • बच्‍चों के लिए 10 रुपये और व्‍यस्‍कों के लिए 20 रुपये टिकट शुल्‍क
  • स्‍कूली छात्र, दिव्‍यांग और वरिष्‍ठ नागरिकों के लिए प्रवेश नि:शुल्‍क।

संबंधित खबरें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here