Yashwant Sinha : यशवंत सिन्हा होंगे विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार, वित्त मंत्री रहते ले चुके हैं कई महत्वपूर्ण फैसले

विपक्ष ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीद्वार (Presidential candidate) यशवंत सिन्हा होंगे।

0
191
Yashwant Sinha
Yashwant Sinha : यशवंत सिन्हा होंगे विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीद्वार

Yashwant Sinha: जल्द ही देश में नए राष्ट्रपति के लिए चुनाव होने हैं, जिसको लेकर सियासत अपने चरम पर है। ऐसे में सभी की नजरें इस बात पर टिकी हैं कि सत्तारूढ़ BJP और विपक्ष का राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार कौन होगा? इसी क्रम में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर बड़ी खबर आ रही है, दरअसल विपक्ष ने राष्ट्रपति चुनाव के लिए अपने उम्मीदवार की घोषणा कर दी है। विपक्ष के राष्ट्रपति उम्मीद्वार (Presidential candidate) यशवंत सिन्हा होंगे।

cats 77

Yashwant Sinha: 27 जून को कर सकते है नामांकन दाखिल
वहीं माना जा रहा है कि यशवंत सिन्हा 27 जून को अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। गौरतलब है कि विपक्षी दलों की पिछली बैठक में एनसीपी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) का नाम भी तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी की ओर से प्रस्तावित किया गया था, लेकिन पवार ने दावेदारी स्वीकार करने से इंकार कर दिया था।

Yashwant Sinha: बैठक से पहले यशवंत सिन्हा ने दे दिए थे संकेत

बता दें कि दिल्ली में राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के चुनाव के लिए हुई विपक्ष की बैठक से पहले यशवंत सिन्हा ने ट्वीट किया था कि टीएमसी ने उन्हें जो सम्मान और प्रतिष्ठा दी उसके लिए मैं ममता बनर्जी का आभारी हूं । अब एक समय आ गया है कि एक बड़े उद्देश्य के लिए मुझे पार्टी से हटकर विपक्षी एकता के लिए मुझे काम करना चाहिए। उन्होंने आगे लिखा कि मुझे यकीन है कि पार्टी मेरे इस कदम को स्वीकार करेगी।

Yashwant Sinhal: यशवंत सिन्हा को कहा जाता है मिस्टर यू-टर्न

बता दें कि यशवंत सिन्हा चंद्रशेखर और अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली सरकारों में वित्त मंत्री रहे। यशवंत सिन्हा ने भारतीय अर्थव्यवस्था से जुड़े कई महत्वपूर्ण फैसले लिए और उनके वित्त मत्री रहते ही संसद में बजट पेश करने का समय शाम 5 बजे की जगह दिन में 11 बजे किया गया था। बता दें कि यशवंत सिन्हा ने वित्त मंत्री रहते हुए अपनी ही सरकार के कुछ नीतिगत फैसलों को बदला भी था जिसकी वजह से उन्हें ‘मिस्टर यू-टर्न’ भी कहा जाता है।

संबंधित खबरें…

यशवंत सिन्हा का दिल अब सिर्फ देश के लिए धड़केगा, बीजेपी के लिए नहीं, कहा- लोकतंत्र खतरे में

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here