कौन हैं Praveen Sood, जिन्हें बनाया गया है CBI का नया डायरेक्टर?

0
50
Praveen Sood
Praveen Sood

कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक (DGP) प्रवीण सूद (Praveen Sood ) को रविवार को दो साल की अवधि के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) का अगला निदेशक नियुक्त किया गया है। प्रवीण सूद, सुबोध कुमार जायसवाल की जगह लेंगे। उनका कार्यकाल 25 मई को समाप्त हो रहा है। बता दें कि प्रवीण सूद 1986 बैच के आईपीएस ऑफिसर हैं।

कर्नाटक के पुलिस महानिदेशक हैं प्रवीण सूद

कार्मिक और प्रशिक्षण विभाग ने आदेश में कहा, “प्रवीण सूद, आईपीएस की दो साल की अवधि के लिए केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) के निदेशक के रूप में नियुक्ति के लिए सक्षम प्राधिकारी की मंजूरी से अवगत कराया जाता है।”

प्रवीण सूद मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के रहने वाले हैं। उन्होंने IIT दिल्ली से स्नातक किया और 1986 में IPS अधिकारी बने। 1989 में वह पुलिस अधीक्षक मैसूर रहे, वह बेंगलुरु शहर में पुलिस उपायुक्त, कानून और व्यवस्था के रूप में जिम्मेदारी संभाल चुके हैं। 1999 में वह 3 साल के लिए मॉरीशस सरकार के पुलिस सलाहकार के रूप में विदेश प्रतिनियुक्ति पर गए थे। बता दें कि सहायक के रूप में अपना करियर शुरू करने वाले प्रवीण सूद 1989 में मैसूर के पुलिस अधीक्षक बने। उन्होंने बेल्लारी और रायचूर में भी पुलिस अधीक्षक के रूप में काम किया।

download 2023 05 14T160854.482

प्रवीण सूद को मिला दो साल का फिक्‍स्‍ड-टर्म

गौरतलब है कि सीबीआई की कमान अभी सुबोध कुमार जायसवाल के हाथ में है। उनका दो साल का कार्यकाल इसी महीने 25 तारीख को खत्‍म हो रहा है। उनके बाद रेस में सबसे सीनियर सूद ही हैं। सूत्रों के अनुसार, सीजेआई कैबिनेट नियुक्ति समिति (ACC) को भेजे गए तीन नामों में से सबसे सीनियर अधिकारी को CBI निदेशक नियुक्त करने के पक्ष में थे। सूद के रिटायरमेंट की तारीख 31 मई, 2024 है। उन्हें सीबीआई डायरेक्टर बनाने जाने के बाद उनका कार्यकाल मई 2025 तक फिक्स किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें:

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here