
अमेरिकी अखबार न्यूयार्क टाइम्स ने उस तस्वीर को फर्जी बताया है जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को न्यूयार्क टाइम्स के पहले पन्ने पर दिखाया गया है। न्यूयार्क टाइम्स के पीआर वाले ट्वीटर हैंडल से एक ट्वीट पोस्ट किया गया है जिसमें कहा गया है कि फोटोशॉप्ड इमेज के जरिए ऑनलाइन अफवाह फैलाई जा रही है, वह भी उस समय जब दुनिया को विश्वसनीय पत्रकारिता की जरूरत है। इसके साथ ही न्यूयार्क टाइम्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी टॉपिक से जुड़े कवरेज का यूआरएल भी साझा किया है।
आपको बता दें कि उस पेज पर नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा से जुड़ी कोई खबर नहीं है। इसका अर्थ यह हुआ कि न्यूयार्क टाइम्स ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा से जुड़ी कोई खबर नहीं किया, कोई कवरेज नहीं हुई। हालांकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस दौरान संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाषण भी दिए और विश्व की 5 बड़ी कंपनियों के सीईओ से भी मिले थें।
न्यूयार्क टाइम्स के पहले पन्ने पर नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाली खबर व्हाट्स ऐप पर सर्कुलेट हो रही थी। न्यूयार्क टाइम्स के पास जब यह जानकारी पहुंची तो उसने अपने पीआर हैंडल से इसका खंडन किया और कहा कि यह खबर फर्जी है। फोटोशॉप्ड करके इसे बनाया गया है। फोटोशॉप्ड इमेज के साथ यह खबर दिखाया गया था कि न्यूयार्क टाइम्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ़ में पहले पन्ने पर विस्तृत ख़बर छपी है कि शुक्र है कि दुनिया को इतने महान नेता मिले हैं।

अमेरिका यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका के उपराष्ट्रपति कमला हैरिस एवं राष्ट्रपति जो बाइडन से मुलाकात किए थें। इस मुलाकात के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस भी होना था लेकिन नहीं हुआ। जो बाइडन ने कहा, “मुझे लगता है कि वे प्रेस को यहां लाने जा रहे हैं। भारतीय प्रेस अमरीकी प्रेस की तुलना में कहीं ज़्यादा शालीन है। मैं सोचता हूं, आपकी अनुमति से भी, हमें सवालों के जवाब नहीं देने चाहिए क्योंकि वे बिन्दु पर सवाल नहीं करेंगे” बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इसमें अपनी स्वीकृति जाहिर की और यह प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं हुआ।
प्रधानमंत्री की वापसी के बाद भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली शाखा ने उनके स्वागत में जगह जगह पोस्टर लगाया। पोस्टर पर लिखा था, ”माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी, अमेरिका की सफल विदेश यात्रा से आने पर आपका हार्दिक अभिनंदन।” इस पोस्टर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर के साथ बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा एवं दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की तस्वीर भी लगी हुई थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की यात्रा से लौटने के तुरंत बाद सेंट्रल विस्टा प्रोजक्ट के निमार्ण कार्य को देखने के लिए निमार्ण स्थल पर पहुंच गए थें। उन्होंने वहां कार्यरत इंजीनियरों एवं श्रमिकों से मुलाकात भी की थी जिसके बाद उनकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर शेयर हुई।
(व्हाट्स ऐप पर घुमने वाली फर्जी खबरों से बचें। सही खबरों को पढ़ना चाहते हैं तो यहां आएं। हमारे फेसबुक और ट्वीटर पेज को फॉलो करें।)