क्या होता है Repealed? जानें इसकी प्रक्रिया

0
520
किसान आज करेंगे रेल चक्का जाम

All 3 Farm Law Repealed: प्रधानमंत्री Narendra Modi ने शुक्रवार को अपने राष्‍ट्र के नाम संबोधन में कहा कि सरकार तीनों कृषि कानूनों ( Farm law ) को वापस लेगी (Law Repealed)। प्रधानमंत्री के इस फैसले पर कई लोगों ने खुशी जताई है और इसको किसानों की जीत बता रहे हैं। लोग अब चर्चा कर रहे हैं कि Repealed क्या होता है (What is Repealed)? repealed शब्द का मतलब होता है निरस्त करना।

कैसे होगा Farm law Repealed?

कृषि कानूनों में संशोधन करने के लिए सबसे पहले कानून मंत्रालय एक्शन लेगा और कृषि मंत्रालय को इस बाबत संशोधन भेजेगा। जिसके बाद कृषि मंत्री संसद में विधेयक के जरिए संशोधन पेश करेंगे। विधेयक पर चर्चा और वोटिंग के बाद इसे संसद से पारित किया जाएगा। उम्मीद की जा रही कि आगामी शीतकालीन सत्र में ये विधेयक सरकार सदन में पेश कर सकती है।

क्या हैं वो तीन कृषि कानून?

1- कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक 2020
2- कृषक (सशक्तिकरण-संरक्षण) कीमत आश्वासन और कृषि सेव सेवा पर करार विधेयक 2020
3- आवश्यक वस्तु (संशोधन) विधेयक 2020

सरकार ने तीनों कृषि कानून वापस लिए

प्रधानमंत्री ने कहा कि आज मैं आपको, पूरे देश को, ये बताने आया हूं कि हमने तीनों कृषि कानूनों को वापस लेने का निर्णय लिया है।इस महीने के अंत में शुरू होने जा रहे संसद सत्र में, हम इन तीनों कृषि कानूनों को Repeal करने की संवैधानिक प्रक्रिया को पूरा कर देंगे।

यह भी पढ़ें: Prime Minister: कृषि कानूनों पर सरकार का U-Turn, प्रधानमंत्री ने वापस लेने का किया ऐलान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here